इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी टूर्नामेंट की तुलना प्रयोगशाला से करते हुए सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि कोविड-19 महामारी के कारण टूर्नामेंट की तैयारी के लिए अधिक समय मिला है. इस बार लीग में नई चीजों को आजमाने का शानदार मौका है.
कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण आईपीएल के आगामी टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में तीन स्थलों पर किया जाएगा.
आगामी सत्र में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले अश्विन ने फ्रेंचाइजी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘यह संभवत: सबसे लंबा समय है, जो टूर्नामेंट की तैयारी के लिए आईपीएल टीमों को मिला है.’
उन्होंने कहा, ‘यह अपने कौशल को निखारने और नई चीजों को आजमाने का शानदार मौका है. यह प्रयोगशाला की तरह है जहां आपको अपने पसंदीदा खेल में चीजों को आजमाने का मौका मिला है.’
Playing cricket after ages 🏏
— Delhi Capitals (Tweeting from 🇦🇪) (@DelhiCapitals) September 2, 2020
Meeting the DC boys 😎
Hotel quarantine and missing family 👨👩👧👧
📹 | Spin king @ashwinravi99 gets candid with us after one of our training sessions in Dubai 🇦🇪#Dream11IPL #YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/UKyeGfvLEb
अश्विन आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी की है. वह 139 आईपीएल मैचों में 125 विकेट चटका चुके हैं. इस अनुभवी ऑफ स्पिनर ने कहा कि कोच रिकी पोंटिंग ने खिलाड़ियों को अपने काम के बोझ का सही प्रबंधन करने को कहा है.
उन्होंने कहा, ‘इस समय हमारे अंदर काफी ऊर्जा है और खेलने को लेकर हम काफी उत्सुक हैं. पोंटिंग ने एक चीज बेहद स्पष्ट कर दी है कि हमें अपने काम के बोझ का उचित प्रबंधन करना होगा और यह महत्वपूर्ण होगा.’
किंग्स इलेवन पंजाब को छोड़कर दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने वाले अश्विन अपनी नई टीम की ओर से खेलने को लेकर उत्सुक हैं.