इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए मीडिया राइट्स का ऑक्शन मुंबई में जारी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक टीवी और डिजिटल मीडिया के राइट्स बिक गए हैं. आईपीएल 2023 से लेकर 2027 तक के लिए टीवी राइट्स सोनी ने और डिजिटल राइट्स रिलायंस (वायकॉम) ने खरीदे हैं. हालांकि इसका अधिकारिक ऐलान होना बाकी है.
आईपीएल के साथ ही अब सोशल मीडिया पर अमेरिकी फुटबॉल लीग (NFL) भी ट्रेंड कर रहा है. दरअसल आईपीएल अब एनएफएल के बाद दूनिया की दूसरी महंगी लीग बन चुकी है. एनएफएल के एक मैच की कमाई 17 मिलियन डॉलर (लगभग 132.70 करोड़) है.
क्या होता है एनएफएल?
अमेरिकी फुटबॉल लीग (एनएफएल) सामान्य फुटबॉल से काफी अलग है. फुटबॉल (Soccer) में गेंद का आकार गोल होता है. इसमें 90 मिनट के मैच में 45 मिनट के बाद एक हाफ टाइम होता है. साथ ही खिलाड़ी पैर या हेडर से गोल कर सकता है. वहीं, अमेरिकन फुटबॉल (एनएफएल) में गेंद ओवल शेप की होती है. इसमें 15-15 मिनट के चार क्वार्टर होते हैं, यानी कि 60 मिनट का खेल होता है.
32 टीमें लेती हैं भाग
एनएफएल में खिलाड़ी गेंद हाथ में लेकर भागता है या फिर साथी को हाथ से पास करता है. एनएफएल में 32 टीमें खेलती हैं, जिसमें से 16 अमेरिकन फुटबॉल कॉन्फ्रेंस (एएफसी) और 16 नेशनल फुटबॉल कॉन्फ्रेंस (एनएफसी) की होती हैं. सभी टीमें कुल 16 मुकाबले खेलती हैं. एनएफएल के फाइनल मुकाबले को सुपर बॉल कहा जाता है.
IPL में एक मैच की कीमत 105.5 करोड़!
आईपीएल मैचों का टीवी पर प्रसारण करने वाली कंपनी हर मैच के बदले बीसीसीआई को 57.5 करोड़ रुपये देगा. वहीं, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आईपीएल मैचों का स्ट्रीम करने वाली कंपनी बीसीसीआई को प्रत्येक मुकाबले के लिए 48 करोड़ रुपये देने जा रही है. इस हिसाब से आईपीएल के एक मैच की कीमत 105.5 करोड़ हो चुकी है.