scorecardresearch
 

IPL 2022, Mega Auction, Hugh Edmeades: ऑक्शनर ह्यूज एडमीड्स की सेहत में सुधार, जारी किया वीडियो संदेश

ऑक्शनर Hugh Edmeades की सेहत में पहले से काफी सुधार है. इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन के पहले दिन वह स्टेज से गिर गए थे.

Advertisement
X
Hugh Edmeades (IPL)
Hugh Edmeades (IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ह्यूज एडमीड्स की सेहत में सुधार
  • चारु शर्मा की भी तारीफ की

आईपीएल मेगा ऑक्शन के पहले दिन ऑक्शनर ह्यूज एडमीड्स (Hugh Edmeades) की तबीयत खराब हो गई. बीच ऑक्शन में ही वह स्टेज से नीचे गिर गए. जिसके बाद उन्हे प्राथमिक उपचार दिया गया और उन्हें फिर आराम के लिए बोला गया. उनकी जगह ऑक्शन को चारु शर्मा ने संभाला. मौजूदा वक्त में ऑक्शनर ह्यूज की तबीयत पहले से बेहतर बताई जा रही है और उन्होंने सभी के लिए एक संदेश भी जारी किया है. 

Advertisement

सभी टीमों और फैंस के लिए जारी इस वीडियो मैसेज में उन्होंने कहा, 'मैं आप सभी लोगों से क्षमा मांगता हूं... मैं आप सभी लोगों के बीच अभी मौजूद नहीं हूं. मैं अब पूरी तरह से स्वस्थ हूं. लेकिन मुझे अभी भी लगता है मैं ऑक्शन में अपना 100% नहीं दे पाऊंगा जो BCCI, IPL और सभी खिलाड़ियों के लिए अनुचित होता. जिन्होंने मेरे अच्छे स्वास्थ्य की कामना की... मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं.' 

ऑक्शनर Hugh Edmeades के साथ हुए हादसे के बाद IPL गवर्निंग काउंसिल के शॉर्ट नोटिस पर बेंगलुरु में मौजूद चारु शर्मा को मेगा ऑक्शन होस्ट करने के लिए बुलाया. Hugh Edmeades ने भी चारु शर्मा की तारीफ की. उन्होंने कहा, 'मैं चारु का शुक्रगुजार हूं जो एक शॉर्ट नोटिस पर वहां मौजूद रहे और उसके बाद मेगा ऑक्शन को आगे बढ़ाया.... मैं आप से जल्द ही मिलूंगा.' 

Advertisement

ऑक्शनर Hugh Edmeades की जगह ऑक्शन के लिए आए चारु शर्मा की हर तरफ तारीफ हो रही है. एक छोटे से वक्त में चारु का वहां पहुंचकर बेहतर तरीके मेगा ऑक्शन को होस्ट करना लगभग सभी को पसंद आया. IPL गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने भी चारु शर्मा का शुक्रिया अदा किया. 

 

Advertisement
Advertisement