IPL 2022, Mega Auction, Hugh Edmeades: इंडियन प्रीमियर लीग का मेगा ऑक्शन बेंगलुरु में चल रहा है, लेकिन पहले ही दिन यहां बड़ा हादसा हुआ. खिलाड़ियों को बोली लगवा रहे ऑक्शनर ह्यूज एडमीड्स की तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह स्टेज से गिर पड़े. जिसके बाद ह्यूज एडमीड्स को अस्पताल ले जाया गया.
क्लिक करें: जानें कौन हैं ऑक्शनर ह्यूज एडमीड्स, जिनकी IPL ऑक्शन में बिगड़ी तबीयत
ये हादसा तब हुआ था, जब श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा की बोली लग रही थी. उस बीच बोली लगाते वक्त ही वह अचानक स्टेज से नीचे गिर गए.
— Ayush Gupta (@ayush_gupta45) February 12, 2022
हालांकि, ताजा अपडेट है कि ह्यूज एडमीड्स बिल्कुल ठीक हैं और वह जल्द ही ऑक्शन में वापसी करेंगे. इस घटना की वजह से ऑक्शन में ब्रेक लिया गया था.
IPL मेगा ऑक्शन की लाइव कवरेज के लिए क्लिक करें
मेगा ऑक्शन की शुरुआत दोबारा दोपहर 3:30 बजे से होगी. ऑक्शनर ह्यूज एडमीड्स ने साल 2019 में रिचर्ड मैडली की जगह ली. ऑक्शनर ह्यूज एडमीड्स ने बतौर नीलामीकर्ता शानदार काम किया है.
2019 में लीग से जुड़ने के बाद वह लगातार इंडियन प्रीमियर लीग ऑक्शन में भाग ले रहे थे. इस नीलामी में शामिल होने का बाद उन्होंने कहा था कि उन्होंने अभी तक इतनी बड़ी नीलामी कभी नहीं की है.