इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मेगा ऑक्शन में काफी एक्शन देखने को मिला. पंजाब की को-ऑनर प्रीति जिंटा मेगा ऑक्शन में हिस्सा नहीं ले रही हैं. प्रीति अपने बच्चों की देखभाल और कोरोना संक्रमण को देखते हुए मेगा ऑक्शन में हिस्सा नहीं ले रही हैं. पंजाब के कोच अनिल कुंबले, को-ऑनर नेस वाडिया, फील्डिंग कोच जॉन्टी रोड्स पंजाब किंग्स की तरफ से ऑक्शन में शामिल हुए. प्रीति जिंटा ने इस ऑक्शन में मुंबई की तारीफ की है.
दरअसल ऑक्शन में मुंबई टीम के सभी प्रतिनिधि मास्क का उपयोग करते हुए नजर आए. मुंबई के इस निर्णय की तारीफ प्रीति जिंटा ने भी की. प्रीति ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'मुंबई इंडियंस को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते देख अच्छा लगा. स्वीकार करना होगा कि नीता अंबानी की आंखे काफी खूबसूरत हैं.' मुंबई ने पूरे ऑक्शन में मास्क का उपयोग किया, वहीं बाकी टीमों ने वक्त-वक्त पर मास्क निकाल कर बोली में हिस्सा लिया.
मेगा ऑक्शन बेंगलुरु में कड़े कोविड प्रोटोकॉल के तहत होस्ट किया जा रहा है. पहले दिन इस ऑक्शन में 97 खिलाड़ियों का नाम ऑक्शन के लिए आया, जिसमें 23 खिलाड़ियों को कोई खरीददार नहीं मिला और कुल 74 खिलाड़ियों पर बोली लगी. पहले दिन टीमों ने कुल 388 करोड़ रुपए खर्च किए. पंजाब ने पहले दिन दो मार्की खिलाड़ियों को 17.50 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया. शिखर धवन को 8.25 करोड़ रुपए और कैगिसो रबाडा को 9.25 करोड़ रुपए में खरीदा.
मार्की खिलाड़ियों के अलावा पंजाब किंग्स ने शाहरुख खान, राहुल चाहर, प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, ईशान पोरेल, हरप्रीत ब्रार, जीतेश शर्मा को खरीदा. अभी पंजाब के पास पर्स में 28.65 करोड़ रुपए बकाया हैं. पंजाब ने पहले दिन 432,35 करोड़ रुपए खर्च किए. इससे पहले पंजाब ने मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को रिटेन किया था.