scorecardresearch
 

Simon Katich, SRH, IPL: ऑक्शन के बाद बवाल, हैदराबाद के असिस्टेंट कोच ने छोड़ा पद, टीम से खफा!

सनराइजर्स हैदराबाद के असिस्टेंट कोच साइमन कैटिच ने टीम मैनेजमेंट पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कैटिच हाल ही में हैदराबाद टीम से जुड़े थे.

Advertisement
X
Simon Katich (Getty)
Simon Katich (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • साइमन कैटिच ने छोड़ा पद
  • हैदराबाद पर लगाए गंभीर आरोप

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) शुरू होने के 5 हफ्ते पहले एक बार फिर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम को विवादों का सामना करना पड़ सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साइमन कैटिच ने सनराइजर्स हैदराबाद के असिस्टेंट कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है. साइमन कैटिच ने हाल ही में हैदराबाद के असिस्टेंट कोच का पद संभाला था. उन्होंने टीम पर आरोप लगाया है कि मेगा ऑक्शन में पूर्व निर्धारित योजनाओं को किनारे कर दिया गया. 

Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद ने इस ऑक्शन में 20 खिलाड़ियों को शामिल किया है. साइमन कैटिच ने सनराइजर्स टीम पर आरोप लगाते हुए अपना पद छोड़ा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कैटिच ने फ्रेंचाइजी पर मेगा ऑक्शन के दौरान पूर्व में निर्धारित की गई योजनाओं को पूरी तरह से नकारने का आरोप लगाया है.

हैदराबाद इससे पहले पिछले सीजन में डेविड वॉर्नर को बीच सीजन में कप्तानी से हटाकर विवादों में आई थी. डेविड वॉर्नर को टीम ने बीच सीजन में कप्तानी से हटाने के बाद खराब फॉर्म का हवाला देकर टीम से भी बाहर कर दिया था. 

पिछले सीजन से लेकर अब तक ट्रेवर बेलिस और ब्रैड हैडिन भी अपना पद छोड़ चुके हैं. टॉम मूडी हैदराबाद टीम के कोच का पद संभालेंगे और केन विलियमसन इस सीजन में भी टीम की कमान संभालेंगे. डेविड वॉर्नर को पिछले सीजन टीम की कप्तानी से हटाकर केन विलियमसन के हाथों में कमान दे दी थी. सनराइजर्स ने सपोर्ट स्टाफ ने इस सीजन के लिए ब्रायन लारा को भी अपनी टीम के साथ जोड़ा है. 

Advertisement

सनराइजर्स के लिए पिछला सीजन बुरा रहा था. पिछले सीजन में हैदराबाद ने 14 में से सिर्फ 3 मुकाबलों में ही जीत दर्ज की थी. हैदराबाद अंक तालिका में 8वें नंबर पर रही थी. हैदराबाद ने इस सीजन के लिए केन विलियसमन, अब्दुल समद, उमरान मलिक को रिटेन किया था. वहीं, मेगा ऑक्शन में एडेन मार्करम, मार्को जेन्सन, निकोलस पूरन, भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ियों को खरीदा था. 

सनराइजर्स हैदराबाद स्क्वॉड

रिटेंशन लिस्ट- केन विलियमसन (14 करोड़), अब्दुल समद (4 करोड़), उमरान मलिक (4 करोड़)

बल्लेबाज/विकेटकीपर- निकोलस पूरन (10.75 करोड़), प्रियम गर्ग (20 लाख), राहुल त्रिपाठी (8.5 करोड़), एडन मार्करम (2.6 करोड़), आर समर्थ (20 लाख), विष्णु विनोद (50 लाख), ग्लेन फिलिप्स (1.50 करोड़)

ऑलराउंडर- वॉशिंगटन सुंदर (8.75 करोड़), अभिषेक शर्मा (6.5 करोड़), मार्को जेन्सन (4.20 करोड़), रोमारियो शेफर्ड (7.75 करोड़), सीन एबॉट (2.40 करोड़), शशांक सिंह (20 लाख), सौरभ दुबे (20 लाख)

गेंदबाज- टी. नटराजन (4 करोड़), भुवनेश्वर कुमार (4.2 करोड़), कार्तिक त्यागी (4 करोड़), श्रेयस गोपाल (0.75 करोड़), जे सुचित (20 लाख), फजलहक फारूकी (50 लाख)

 

Advertisement
Advertisement