scorecardresearch
 

IPL Mega Auction 2025 Highlights: कोई जीरो हो गया तो कोई हीरो बन गया... ये रहे इस IPL नीलामी के 10 सबसे सरप्राइजिंग चेहरे

इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग 2025 का दो द‍िन तक चला मेगा ऑक्शन खत्म हो चुका है. सऊदी अरब के जेद्दा में कई ख‍िलाड़‍ियों को उम्मीद से ज्यादा पैसे म‍िले, वहीं कुछ ऐसे रहे ज‍िनको मायूसी हा‍थ लगी. आपको ऐसे ही 10 ख‍िलाड़‍ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, ज‍िनको लेकर इस बार सबसे ज्यादा चर्चा हुई.

Advertisement
X
आईपीएल 2025 की नीलामी में कुछ ख‍िलाड़‍ियों को क्यों नहीं खरीदा गया, यह सवाल है.
आईपीएल 2025 की नीलामी में कुछ ख‍िलाड़‍ियों को क्यों नहीं खरीदा गया, यह सवाल है.

इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) समाप्त हो चुका है. सऊदी अरब के जेद्दा में दो दिन (24 और 25 नवंबर) तक हुए इस आयोजन में कई ख‍िलाड़‍ियों पर जमकर पैसों की बार‍िश हुई. वहीं कई ख‍िलाड़ी ऐसे रहे, जिनके नाम बोली तक नहीं लगी.

Advertisement

हमने कुछ ऐसे ही ख‍िलाड़‍ियों के बारे में खंगालने की कोश‍िश की, ज‍िनको लेकर 2 दिन तक सबसे ज्यादा चर्चा हुई. इसकी अलग-अलग वजह थी. कुछ की वजह यह रही कि उनको बेतहाशा पैसा म‍िल गया, वहीं कुछ ख‍िलाड़ी ऐसे रहे, ज‍िन्हें संभवत: आईपीएल फ्रेंचाइजी खरीद सकती थीं, पर वह 'ब्लंडर' कर गईं.  

42 साल के जेम्स एंडरसन ने आईपीएल की हिस्ट्री में पहली बार खेलने का मन बनाया था, वह ऑक्शन में भी शामिल हो गए, लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी उनकी ओर अपनी रुच‍ि नहीं द‍िखाई. कुछ ऐसा हाल डेव‍िड वॉर्नर, केन व‍िल‍ियमसन और सरफराज खान का भी दिखा. दूसरी ओर कई ख‍िलाड़ियों ने अपनी प्राइस वैल्यू से इत‍िहास रच दिया. 

मेगा ऑक्शन में सभी 10 टीमों ने 639.15 करोड़ रुपये खर्च कर कुल 182 खिलाड़ी खरीदे. ऑक्शन में कई खिलाड़ियों ने चौंकाया है, तो कुछ ने ऐसा इतिहास रचा है जो शायद ही कभी टूट पाएगा. इस लिस्ट में स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत का नाम भी है, जिन्होंने इतिहास रच दिया. 

Advertisement

james anderson

1: ऋषभ पंत को ज्यादा कीमत देने पर पछताए गोएनका? 
ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 27 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा. इस तरह पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए. हालांकि पंत को लेने के बाद लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने कहा कि थोड़े ज्यादा पैसे खर्च हो गए. उन्होंने जितने पैसे सोचे थे उससे ज्यादा खर्च करने पड़े.

दरअसल, नीलामी के दौरान ऋषभ पंत के लिए लखनऊ टीम ने 20.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. यहां दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पंत को वापस लेने के लिए RTM कार्ड का इस्तेमाल किया. पंत को अपनी टीम में शामिल करने के लिए लखनऊ ने 6.25 करोड़ बढ़ाते हुए सीधे पंत की बोली 27 करोड़ रुपये कर दी. ऐसे में दिल्ली ने अपने हाथ खींच लिए और आखिर में लखनऊ टीम ने बाजी मार ली. इस तरह पंत को लखनऊ टीम ने खरीद लिया.

2:  श्रेयस अय्यर को क्यों मिले इतने रुपए? 
पंजाब किंग्स (PBKS) टीम ने 26.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर को अपनी टीम में खरीद लिया. इस तरह श्रेयस IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे. मगर अगले 20 मिनट के अंदर ही ऋषभ पंत ने उनका यह रिकॉर्ड तोड़ दिया. लेकिन श्रेयस को इतना अध‍िक अमाउंट मिलने पर सवाल उठे, क्योंकि जब वह KKR की टीम में शामिल थे तो उनको 12.25 करोड़ रुपए प‍िछले साल द‍िए गए थे. हालांकि उनको खरीदने से पंजाब को यह फायदा हो गया कि अब उनको टीम के लिए कप्तान मिल गया है. 

Advertisement

IPL
 
3: वेंकटेश अय्यर को KKR ने द‍िए 23.75 करोड़ 
कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR)ने श्रेयस अय्यर के जाने के बाद वेंकटेश अय्यर पर अपनी झोली खोल दी. वेंकटेश अय्यर को KKR ने 23.75 करोड़ रुपए द‍िए. स्टार प्लेयर पिछले सीजन तक केकेआर टीम के लिए ही खेल रहा था. मगर इस बार केकेआर ने वेंकटेश को रिटेन नहीं किया था. ऐसे में वेंकटेश को नीलामी में खरीदने के लिए केकेआर को पूरी ताकत लगानी पड़ गई.

4: डेव‍िड वॉर्नर को दूसरे दिन भी नहीं मिला खरीदार 
2016 में डेव‍िड वॉर्नर ने अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को ख‍िताब ज‍िताया था. वो आईपीएल में 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतरे थे, लेकिन उन्हें किसी ने नहीं खरीदा. खास बात यह रही कि आईपीएल के पहले दिन उनके नाम पर बोली लगी थी, लेकिन दिल्ली कैप‍िटल्स और सनराइजर्स के कप्तान रह चुके इस 38 साल के ख‍िलाड़ी को खरीदने के लिए किसी ने कोई इंटरेस्ट नहीं दिखाया. 

5: केन व‍िल‍ियमसन को भी मिली मायूसी
आईपीएल 2022 के दौरान केन व‍िल‍ियमसन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 14 करोड़ रुपए का भुगतान किया था. वह प‍िछले साल 2 करोड़ रुपए की कीमत में गुजरात टाइटन्स की टीम में शामिल थे. इस बार उनको कोई खरीदार नहीं मिला, जबक‍ि उनका बेस प्राइस 2 करोड़ था. 

Advertisement

कुल मिलाकर केन विल‍ियमसन भी उन ख‍िलाड़‍ियों में शुमार रहे, ज‍िनको आईपीएल 2025 की नीलामी में किसी ने कोई भाव नहीं दिया. इसकी एक वजह यह भी रही कि व‍िल‍ियमसन 2024 और 2023 आईपीएल सीजन में कुल मिलाकर महज 3 मैच ही खेल पाए थे. उनका बीच आईपीएल में इंजर्ड हो जाना भी एक वजह रही जि‍स वजह से वह खाली हाथ रह गए. 

6. कभी तेंदुलकर से होती थी पृथ्वी शॉ की तुलना, IPL में रहे अनसोल्ड 
कभी पृथ्वी शॉ की तुलना महान ख‍िलाड़ी और क्रिकेट के भगवान सच‍िन तेंदुलकर से होती थी. यहां तक आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल) ने उनको 'अगले सच‍िन तेंदुलकर' के तौर पर एक वीडियो में नाम‍ित किया था. लेकिन आईपीएल की नीलामी में वह भी खाली हाथ रहे. जबकि उनका बेस प्राइस महज 75 लाख रुपए था. 9 नवंबर को 25 साल के हुए पृथ्वी शॉ आईपीएल 2022-24 तक दिल्ली कैप‍िटल्स के लिए IPL में खेल रहे थे, इसके लिए उनको हर सीजन 7.50 करोड़ रुपए मिले. 

IPL

7. सरफराज खान को भी नहीं मिला खरीदार, मुशीर बिके  
भारतीय टेस्ट टीम में शामिल सरफराज खान को भी आईपीएल नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा. जबकि उनका बेस प्राइस महज 75 लाख रुपए था. 2023 में उनको दिल्ली कैप‍िटल्स ने महज 75 लाख रुपए में खरीदा था. दूसरी ओर उनके भाई मुशीर खान को पंजाब किंग्स ने 30 लाख रुपए के बेस प्राइस में टीम में शामिल किया. 

Advertisement

8. वैभव सूर्यवंशी ने रचा इत‍िहास, IPL ऑक्शन में सबसे कम उम्र के ख‍िलाड़ी 

आईपीएल मेगा नीलामी के दूसरे और अंतिम दिन 13 साल और आठ महीने की उम्र (13 साल 243 दिन) में वैभव किसी फ्रेंचाइजी द्वारा चुने जाने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बन गए, जब राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा. वैभव इस समय अंडर-19 एशिया कप के लिए दुबई में है.

नीलामी के लिए जब  वैभव सूर्यवंशी का नाम आया तो उन्हें खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जंग हो गई. इसी बीच वैभव सूर्यवंशी की कीमत 30 लाख से बढ़ती गई, जो 1.10 करोड़ पर जाकर रुकी. यह आखिरी बोली राजस्थान टीम ने लगाई. यहां दिल्ली ने हार मान ली और राजस्थान टीम ने बाजी मार ली. अब वैभव सूर्यवंशी IPL 2025 सीजन में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान टीम से खेलेंगे.

IPL

सूर्यवंशी इस बार ऑक्शन लिस्ट में शामिल होने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं. ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक वैभव सूर्यवंशी का जन्म 27 मार्च 2011 को हुआ था और उनकी मौजूदा उम्र 13 साल और 244 दिन (26 नवंबर 2024) है. वैभव सूर्यवंशी बिहार के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. वैभव ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू इस साल जनवरी में मुंबई के खिलाफ किया था.

Advertisement

9. जेम्स एंडरसन को IPL ऑक्शन में ना खरीदकर टीमों ने किया नुकसान 
आईपीएल के इत‍िहास में यह पहली बार था कि जब जेम्स एंडरसन ने खुद को ऑक्शन के लिए रजिस्टर्ड करवाया था. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने खुद को 1.25 करोड़ रुपये के बेस प्राइस आईपीएल 2025 के ऑक्शन के लिए रज‍िस्टर्ड किया. लेकिन उनको भी किसी टीम ने नहीं खरीदा. दरअसल, 42 साल के इस ख‍िलाड़ी कोई टीम में अपने स्क्वॉड में शाम‍िल करती तो यह उस टीम के लिए फायदे का सौदा होता, क्योंकि अगर एंडरसन मैच भी नहीं खेलते तो उस टीम के गेंदबाजों को गेंदबाजी की ट‍िप्स दे सकते थे. 

IPL

42 साल के एंडरसन ने 2014 से कोई टी20 मैच नहीं खेला है और कभी आईपीएल का हिस्सा नहीं रहे. पर इस इस बार उन्होंने आईपीएल में उतरने का मन बनाया था. एंडरसन ने जुलाई 2024 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और इंग्लैंड टीम के साथ गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाई. 

10. अर्जुन तेंदुलकर रह जाते अनसोल्ड? 
अर्जुन तेंदुलकर पहले राउंड में नहीं बिके थे, लेकिन दूसरे राउंड में मुंबई इंडियंस (MI) ने खरीद लिया. मुंबई ने अर्जुन को 30 लाख रुपये में खरीदा था. की बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया. अर्जुन तेंदुलकर सबसे पहले 2021 IPL सीजन में बिके थे. 2022 से 2024 के बीच उनको मुंबई ने उनको हर सीजन में उन्हें मुंबई इंडियंस (MI) ने 20 लाख रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा था. तभी से मुंबई टीम ही अर्जुन खेलते दिख रहे हैं.उनको IPL डेब्यू करने का मौका 2023 सीजन में मिला. आईपीएल के अब तक कुल 5 मैचों में 3 विकेट ले चुके हैं, और 13 रन बना चुके हैं. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement