scorecardresearch
 

IPL Auction 2025 SRH Team: आईपीएल नीलामी के बीच काव्या मारन से फैन्स ने की ये ड‍िमांड, बोले- SRH में इस ख‍िलाड़ी को वापस लाओ वरना...? मीम्स VIRAL

IPL Mega Auction Day 2: आईपीएल के मेगा ऑक्शन का आज दूसरा दिन है. सोशल मीडिया पर IPL नीलामी के दूसरे दिन (सनराइजर्स हैदराबाद की CEO काव्या मारन से उस ख‍िलाड़ी को टीम में लाने की ड‍िमांड की गई, ज‍िसे र‍िलीज कर दिया गया था.

Advertisement
X
Kavya Maran, CEO SRH IPL Team in Auction 2025
Kavya Maran, CEO SRH IPL Team in Auction 2025

IPL Mega  Auction Day 2: इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन का आज (25 नवंबर) दूसरा दिन है. अब दूसरे दिन 25 नवंबर (सोमवार) को ऑक्शन होगा, जिसमें अधिकतम 132 खिलाड़ी बिकेंगे. इन्हें खरीदने के लिए सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 173.55 करोड़ रुपये बचे हैं. आईपीएल की मेगा नीलामी सऊदी अरब के जेद्दा में हो रही है. 

Advertisement

काव्या मारन की सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के दिन 6 ख‍िलाड़ी खरीदे, लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर आज (25 नवंबर) भुवनेश्वर कुमार के लिए खास ड‍िमांड हुई. 

मेगा नीलामी के पहले दिन 24 नवंबर (रविवार) को देशी और विदेशी खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हुई. इस दौरान 72 खिलाड़ी बिके. लेकिन भुवनेश्वर कुमार के लिए सोशल मीडिया पर एक अलग ट्रेंड चला, उनके समर्थन में फैन्स ने जमकर कई ट्वीट किए. फैन्स ने सनराइजर्स हैदराबाद टीम की मालक‍िन और CEO काव्या मारन से ड‍िमांड की कि वह भुवनेश्वर कुमार को टीम में लेकर आएं. 

34 साल के भुवनेश्वर कुमार पर SRH (सनराइजर्स हैदराबाद) ने 4 करोड़ 20 लाख लाख रुपए खर्च किया था. लेकिन SRH ने उनको नीलामी से पहले र‍िलीज कर दिया. अब भुवनेश्नर कुमार का आईपीएल 2025 ऑक्शन में बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए है.

मोहम्मद शमी (भारत)- 10 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद (बेस प्राइस- 2 करोड़)
ईशान किशन (भारत)- 11.25 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद (बेस प्राइस- 2 करोड़)
राहुल चाहर (भारत)- 3.20 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद (बेस प्राइस- 1 करोड़) 
एडम जाम्पा (ऑस्ट्रेलिया)- 2.40 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद (बेस प्राइस- 2 करोड़)
अभिनव मनोहर (भारत)- 3.20 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद (बेस प्राइस- 30 लाख)
सिमरजीत सिंह (भारत)- 1.50 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद (बेस प्राइस- 30 लाख)

Advertisement

देखें भुवनेश्वर कुमार के समर्थन में ये मीम्स 


सनराइजर्स हैदराबाद ने इन ख‍िलाड़‍ियों को आईपीएल ऑक्शन में खरीदा 

IPL SRH Team
IPL SRH Team 

SRH  ने आईपीएल 2025 के लिए लिए इन ख‍िलाड़‍ियों को किया रिटेन
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 के लिए पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इनमें हेनरिक क्लासेन (23 करोड़), पैट कमिंस (18 करोड़), अभिषेक शर्मा (14 करोड़), ट्रेविस हेड (14 करोड़), नीतीश रेड्डी (6 करोड़) शामिल हैं.

नीलामी के दूसरे दिन इन ख‍िलाड़‍ियों पर नजर
वहीं कुछ खिलाड़ियों को निराशा भी हाथ लगी. वैसे आज भुवनेश्वर कुमार, फाफ डु प्लेस‍िस, ग्लेन फिलिप्स, सैम करन, केन विलियमसन, क्रुणाल पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, लॉकी फर्ग्युसन, टिम डेविड, विल जैक्स, नवीन उल हक, स्टीव स्मिथ, नीतीश राणा और अजिंक्य रहाणे जैसे बड़े स्टार नीलामी में उतरेंगे. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement