scorecardresearch
 

IPL: धोनी को कप्तानी से हटाने पर बरसे अजहर, बोले - यह एक थर्ड क्लास फैसला है

अजहर ने कहा कि टीम मालिक कह सकते हैं कि कप्तान चुनने का हक उनके पास है लेकिन यह फैसला लेने से पहले उन्हें धोनी का रुतबा देखना चाहिए था. एक पूर्व क्रिकेटर होने के नाते मुझे इस फैसले पर बहुत गुस्सा और दुख आता है.

Advertisement
X
धोनी को कप्तानी से हटाने पर भड़के अजहर
धोनी को कप्तानी से हटाने पर भड़के अजहर

Advertisement

आईपीएल ऑक्शन से ठीक एक दिन पहले राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी से हटा दिया. इस फैसले से सभी चकित हैं. इस मामले पर आजतक से बातचीत के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा- यह एक दम थर्ड क्लास घटिया फैसला है, महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले 8-9 वर्षों में अपनी कप्तानी हर ट्रॉफी को जीता है और वह भारतीय क्रिकेट के बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं.

अजहर बोले- बीसीसीआई ले एक्शन
अजहर ने कहा कि टीम मालिक कह सकते हैं कि कप्तान चुनने का हक उनके पास है लेकिन यह फैसला लेने से पहले उन्हें धोनी का रुतबा देखना चाहिए था. एक पूर्व क्रिकेटर होने के नाते मुझे इस फैसले पर बहुत गुस्सा और दुख आता है. अजहर ने कहा कि अगर वह धोनी को हटाना चाहते थे तो वह उनसे कहते और खुद कप्तानी छोड़ने को कहते तो यह ठीक होता लेकिन जब आप सिर्फ एक बिजनेसमैन की तरह सोचते हैं तो इसी प्रकार का फैसला करते हैं. बीसीसीआई को इसके खिलाफ एक्शन लेना चाहिए.

Advertisement

पुणे ने धोनी को क्यों हटाया?
राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने महेंद्र सिंह धोनी को हटाकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ को अपना कप्तान बनाया है. राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने इस मसले पर आज तक से विशेष बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा, 'आईपीएल के इस सीजन के लिए स्मिथ होंगे कप्तान. हालांकि माही एक अच्छे कप्तान हैं. हमारी कोशिश है कि पूरे तरीके से यंग और फिट टीम रखी जाए. इसलिए ही एक यूथ कप्तान को लाया गया. माही ने हमारे फैसले को स्वागत किया.'

Advertisement
Advertisement