IPL Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के आने वाले सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होना है. पुरानी आठ टीमों को कुछ खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत मिल सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक आईपीएल टीम को चार प्लेयर रिटेन करने की इजाजत दी जा सकती है.
क्रिकबज़ की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आईपीएल में प्लेयर रिटेंशन को लेकर बीसीसीआई और आईपीएल टीमों में बातचीत हुई है. एक टीम को चार प्लेयर रिटेन करने को मिल सकते हैं, इनमें एक या दो विदेशी प्लेयर भी शामिल हो सकते हैं.
इतना ही नहीं इस बार नए ऑक्शन के लिए एक टीम का पर्स 90 से 100 करोड़ तक जा सकता है. अगर कोई टीम चार प्लेयर को रिटेन करती है, तो उन्हें 40-45 फीसदी तक ही खर्च करना होगा.
रिटेंशन का मौका ये मौजूदा आठ टीमों को मिलना है, बाकी जो दो नई टीमें आ रही हैं उन्हें ऑक्शन से हटकर भी दो-तीन प्लेयर को अपनी टीम के साथ जोड़ने का मौका मिलेगा. माना जा रहा है कि 25 अक्टूबर को नई टीमों का जो अनाउंसमेंट होना है, तब इन चीज़ों को साफ किया जाएगा.
अगर चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो अगले आईपीएल के लिए भी सीएसके महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा और ऋतुराज गायकवाड़ को रिटेन कर सकती है. वहीं, विदेशी खिलाड़ी के तौर पर फाफ डु प्लेसिस या डीजे ब्रावो को चुना जा सकता है.
अगला आईपीएल खेलने को लेकर एमएस धोनी पहले ही कह चुके हैं कि सबकुछ ऑक्शन और रिटेंशन के नियमों पर निर्भर करता है. साथ ही हम भविष्य की चेन्नई सुपर किंग्स भी बनाना चाहेंगे. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने कहा था कि अगर मौका मिलेगा तो वह एमएस धोनी को जरूर रिटेन करेंगे.