scorecardresearch
 

IPL 2025: आईपीएल से पहले RCB और KKR के लिए अलर्ट... देख लेना चाहिए ओपन‍िंग मैच से जुड़ा ये 'दुर्भाग्य वाला रिकॉर्ड'

आईपीएल 2025 का ओपन‍िंग मुकाबला इस बार 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा. लेकिन आईपीएल के हरेक ओपन‍िंग मैच से जुड़ा एक अजीबोगरीब संयोग है. जो शायद क्रिकेट फैन्स ना जानते हों.

Advertisement
X
KKR players celebrates the IPL 2024 title win.
KKR players celebrates the IPL 2024 title win.

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. पहला मुकाबला अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होना है. पिछली बार यानी आईपीएल 2024 का ख‍िताब कोलकाता टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराकर जीता था.

Advertisement

इस बार RCB की कप्तानी रजत पाटीदार के हाथोंं में है. ऐसे में उनके सामने सबसे बड़ा चैलेंज RCB रो अपना पहला IPL ख‍िताब जिताने का है. बेंगलुरु की टीम का आईपीएल इत‍िहास में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2009, 2011 और 2016 में रहा. इन तीनों ही बार बेंगलुरु टीम फाइनल में पहुंची, लेक‍िन फाइनल जीतने से चूक गई. आईपीएल 2025 के आगाज से ठीक पहले एक अजीब रिकॉर्ड सामने आया है.

KKR और RCB को रहना होगा ओपन‍िंंग मुकाबले में सावधान   

दरअसल, 2008 से अब तक आईपीएल के 17 सीजन खेले जा चुके हैं. इनमें सिर्फ 5 बार ही ओपनिंग मैच खेलने वाली (हार या जीत) दोनों टीमों में से कोई एक चैम्पियन बनी है. इसमें भी 3 बार वही टीम चैम्पियन बनी है, जिसने ओपनिंग मैच जीता हो.

जबकि सिर्फ 2 बार ही आईपीएल का ओपनिंग मैच हारने वाली टीम उस सीजन में चैम्पियन बनी है. ऐसे में यह आंकड़े KKR और RCB के फेवर में बहुत ही कम जाते नजर आ रहे हैं. यही कारण है कि रहाणे और पाटीदार को इस बार ज्यादा सतर्क रहना होगा, क्योंकि उन्हें ही मौजूदा सीजन का पहला मैच खेलना है.

Advertisement

आईपीएल ओपनिंग मैच और विनर के आंकड़े

- सिर्फ 6 बार (2011, 2014, 2015, 2018, 2020, 2023) पहला मैच खेलने वाली टीम चैम्पियन बनी
- सिर्फ 3 बार (2011, 2014, 2018) पहला मैच जीतने वाली टीम चैम्पियन बनी
- सिर्फ 3 बार (2015, 2020, 2023) पहला मैच हारने वाली टीम चैम्पियन बनी, दोनों बार ये कारनामा मुंबई और चेन्नई ने क‍िया है.

अब तक IPL के सभी 17 सीजन और विनर

IPL सीजन विनर रनरअप ओपनिंग मैच
2008 राजस्थान रॉयल्स चेन्नई सुपर किंग्स केकेआर ने आरसीबी को 140 रनों से हराया
2009 डेक्कन चार्जर्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मुंबई ने चेन्नई को 19 रनों से हराया
2010 चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई इंडियंस केकेआर ने हैदराबाद को 11 रनों से हराया
2011 चेन्नई सुपर किंग्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुर चेन्नई ने केकेआर को 2 रन से हराया
2012 कोलकाता नाइट राइडर्स चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई ने चेन्नई को 8 विकेट से हराया
2013 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स केकेआर ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया
2014 कोलकाता नाइट राइडर्स किंग्स इलेवन पंजाब केकेआर ने मुंबई को 41 रनों से हराया
2015 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स केकेआर ने मुंबई को 7 विकेट से हराया
2016 सनराइजर्स हैदराबाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पुणे ने मुंबई को 9 विकेट से हराया
2017 मुंबई इंडियंस पुणे सुपर जायंट्स हैदराबाद ने आरसीबी को 35 रनों से हराया
2018 चेन्नई सुपर किंग्स सनराइजर्स हैदराबाद चेन्नई ने मुंबई को 1 विकेट से हराया
2019 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स चेन्नई ने आरसीबी को 7 विकेट से हराया
2020 मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स चेन्नई ने मुंबई को 5 विकेट से हराया
2021 चेन्नई सुपर किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स आरसीबी ने मुंबई को 2 विकेट से हराया
2022 गुजरात टाइटन्स राजस्थान रॉयल्स केकेआर ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया
 2023 गुजरात टाइटन्स  चेन्नई सुपर क‍िंग्स   गुजरात ने चेन्नई को 5 व‍िकेट से हराया
2024 कोलकाता नाइट राइडर्स सनराइजर्स हैदराबाद केकेआर ने एसआरएच को 8 विकेट से हराया

सबसे ज्यादा मुंबई और चेन्नई ने 5 बार खिताब जीता

Advertisement

आईपीएल इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा खिताब जीतने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस (2013, 2015, 2017, 2019, 2020) और चेन्नई सुपर किंग्स (2010, 2011, 2018, 2021, 2023) के नाम संयुक्त रूप से है. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने ये सभी खिताब जीते हैं. पर इस बार वो कप्तान नहीं हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 3 बार (2012, 2014, 2024) चैम्पियन बनी. जबकि हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने भी दो बार (डेक्कन चार्जर्स 2009, सनराइजर्स हैदराबाद 2016) खिताब जीता है. इन तीनों टीमों के अलावा राजस्थान रॉयल्स (2008) और गुजरात टाइटन्स (2022) ने 1-1 बार खिताब जीता है.

IPL में ये टीम कभी नहीं बन पाई चैम्प‍ियन 

वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), दिल्ली कैपिटल्स (DC), पंजाब किंग्स (PBKS) ऐसी फ्रेंचाइजी हैं, जो आईपीएल के शुरुआत से ही बनी हैं, लेकिन अब तक एक भी बार खिताब नहीं जीत सकीं. बीच में पुणे वॉरियर्स, गुजरात लायंस, कोच्चि टस्कर्स जैसी टीमें भी आईं, लेकिन वो भी चैम्पियन नहीं बन सकीं. 2022 आईपीएल सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स भी नई टीम के तौर पर शामिल हुई, जो अब भी है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement