scorecardresearch
 

RCB के इस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने माना- IPL से हटना सही फैसला

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से हटना मुश्किल था. लेकिन निश्चित तौर पर यह सही फैसला है.

Advertisement
X
Kane Richardson (Getty)
Kane Richardson (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • RCB ने केन रिचर्डसन को 4 करोड़ रुपये में खरीदा था
  • पहले बच्चे के जन्म के समय पत्नी के साथ रहना चाहते हैं
  • ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जाम्पा को RCB ने मौका दिया

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से हटना मुश्किल था, लेकिन निश्चित तौर पर यह सही फैसला है. क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण यात्रा प्रतिबंधों को देखते हुए वह अपने पहले बच्चे के जन्म के समय अपनी पत्नी से दूर नहीं रह सकते.

Advertisement

इस 29 साल के गेंदबाज को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पिछले साल दिसंबर में हुई नीलामी में चार करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्होंने अपने पहले बच्चे के जन्म के समय पत्नी के साथ रहने को प्राथमिकता दी और आईपीएल से हट गए.

आरसीबी ने 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने वाले आईपीएल के लिए उनके स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जाम्पा को अपनी टीम में रखा है.

रिचर्डसन ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, ‘आईपीएल जैसी प्रतियोगिता से हटना बेहद मुश्किल होता है. यह विश्व में सर्वश्रेष्ठ घरेलू प्रतियोगिता है इसलिए यह आसान फैसला नहीं था, लेकिन जब मैंने इस पर सोचा तो मुझे यह वास्तव में सही निर्णय लगा.’

उन्होंने कहा, ‘दुनिया अभी जिस दौर से गुजर रही है वैसे में सही समय पर घर पहुंचने की गारंटी नहीं दी जा सकती है. ऐसे में मैं अपने बच्चे के जन्म के समय बाहर नहीं रहना चाहता हूं.’

Advertisement

रिचर्डसन अभी सीमित ओवरों की सीरीज के लिए इंग्लैंड में हैं. वह दौरा समाप्त होने पर दो हफ्ते क्वारनटीन रहने के बाद एडिलेड में अपने परिवार से जुड़ेंगे.

Advertisement
Advertisement