आईपीएल के 14वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और वह प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर रही थी. फ्रेंचाइजी ने सीजन के बीच में ही विलियमसन को कप्तानी का जिम्मा सौंपा, लेकिन वह भी टीम की किस्मत नहीं बदल सके. अब सनराइजर्स आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी के लिए अपनी रणनीतियां बनाने में जुट गई है.
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक सनराइजर्स हैदराबाद को लेग स्पिनर राशिद खान को रिटेन करने में मुश्किलें खड़ी हो रही हैं. अफगानिस्तान के लेग स्पिनर जो सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाज हैं, कथित तौर पर नंबर 1 खिलाड़ी के रूप में बरकरार रहना चाहते हैं. हालांकि हैदराबाद फ्रेंचाइजी विश्व क्रिकेट के बेहतरीन कप्तानों में से एक केन विलियमसन को यह विशेषाधिकार देना चाहती है.
राशिद के ऑक्शन में उतरने की संभावना
नंबर-1 और नंबर-दो रिटेंशन बीच सैलरी का अंतर 4 करोड़ रुपए है. इसलिए सनराइजर्स हैदराबाद के विलियमसन और राशिद दोनों को ऑक्शन से पहले रिटेन करने की संभावना नहीं है. ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद केन विलियमसन के रूप में केवल एक प्लेयर को अपने साथ बरकरार रख सकती है, जो उनके कप्तान के रूप में भी बरकरार रहने के लिए तैयार है.
इस रिपोर्ट को मानें तो राशिद ऑक्शन पूल में शामिल होने के लिए तैयार होंगे और कई फ्रेंचाइजी उनकी सेवाओं को हासिल करना चाहेंगी. ऐसे में सनराइजर्स के लिए राशिद को रिलीज होने के बाद उनकी सेवाओं को फिर वापस पाना मुश्किल होगा.
रिटेंशन की आखिरी तारीख 30 नवंबर
आईपीएल 2022 के रिटेंशन नियमों के मुताबिक पहले से मौजूद आठ टीमों को अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं. इसके लिए आठ पुरानी टीमों को 30 नवंबर तक खिलाड़ियों के रिटेंशन की लिस्ट जारी करनी होगी. इसके बाद दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद एक से 25 दिसंबर के दौरान तीन-तीन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकती हैं.
आठ पुरानी टीमें अधिकतम तीन भारतीय खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं. इनमें कैप्ड और अनकैप्ड दोनों तरह के खिलाड़ी शामिल हैं. लेकिन कोई टीम दो से ज्यादा अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन नहीं कर पाएंगी. इसके साथ ही ये आठ टीमें अधिकतम दो विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. उधर, नई टीमों की बात की जाए, तो वे अधिकतम दो भारतीय प्लेयर्स को रिटेन कर सकती हैं.
ये है खिलाड़ियों की सैलरी कैप
अगर किसी फ्रेंचाइजी ने नीलामी से पहले अधिकतम चार खिलाड़ियों को बरकरार रखा है, तो वेतन पर्स से पहले खिलाड़ी के लिए 16 करोड़, दूसरे के लिए 12 करोड़, तीसरे के लिए 8 करोड़ और चौथे के लिए छह करोड़ रुपए कटेंगे. यदि केवल तीन खिलाड़ियों को बरकरार रखा जाता है तो पहले के लिए 15 करोड़, दूसरे के लिए 11 करोड़ और तीसरे के लिए सात करोड़ रुपए कटेंगे.
दो खिलाड़ियों को रिटेन करने की स्थिति में पहले के लिए 14 और दूसरे के लिए 10 करोड़ रुपए काट लिए जाएंगे. यदि केवल एक खिलाड़ी को रिटेन किया जाता है, तो फ्रेंचाइजी को अपने पर्स से 14 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा.