दिल्ली हाईकोर्ट ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में दोषमुक्त हुए क्रिकेटरों एस श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजीत चंदीला के साथ ही इस मामले में आरोपी बुकीज को भी नोटिस भेजा है.
लोवर कोर्ट से हुए थे दोषमुक्त
गौरतलब है कि लोवर कोर्ट ने इनको दोषमुक्त करार दिया था. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने दिल्ली हाई कोर्ट में इनकी दोषमुक्ति के खिलाफ अपील की थी. दरअसल बीती जुलाई में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने इंडियन प्रीमियर लीग के छठे सीजन (आईपीएल-6) में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार राजस्थान रॉयल्स के एस श्रीसंत समेत तीनों आरोपी क्रिकेटरों को बरी कर दिया था. अदालत ने श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजीत चंदीला तीनों ही क्रिकेटरों को मकोका के आरोपों से मुक्त कर दिया गया था.
बीसीसीआई ने जारी रखा था बैन
हालांकि कोर्ट के फैसले के बाद इन्हें क्रिकेट में वापसी का मौका नहीं मिला क्योंकि बीसीसीआई ने फैसले के बाद ही साफ कर दिया था कि इन खिलाड़ियों पर आजीवन प्रतिबंध लगा रहेगा. बीसीसीआई ने कोर्ट के बयान के बाद कहा, 'बीसीसीआई द्वारा कोई अनुशासनात्मक फैसला उसका अपना फैसला होता है. बीसीसीआई ने जो फैसला लिया था वो उसकी अपनी अनुशासनात्मक कार्रवाई थी. हम इसमें कोई बदलाव नहीं करेंगे.'