scorecardresearch
 

IPL से पहले स्मिथ का परिवार बोला, कप्तानी में धोनी की मदद लेंगे स्टीवन

आईपीएल-10 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के कप्तान के रूप में ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर स्टीव स्मिथ के सामने बड़ी चुनौती होगी.

Advertisement
X
राइंजिग पुणे सुपरजाएंट्स
राइंजिग पुणे सुपरजाएंट्स

आईपीएल-10 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के कप्तान के रूप में ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर स्टीव स्मिथ के सामने बड़ी चुनौती होगी. महेंद्र सिंह धोनी को हटा कर उन्हें कप्तान बनाए जाने के फैसले को सही साबित करने का उन पर दबाव होगा. ऐसे में स्मिथ को पूर्व कप्तान धोनी पर भरोसा करना ही होगा. आईपीएल शुरू होने से पहले ही उन्हें बड़ा झटका लग चुका है. टीम के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन मौजूदा आईपीएल 'स्पोर्ट्स हर्निया' की वजह से बाहर हैं. 

Advertisement

 स्मिथ के पिता ने ऐसा कहा-
अब स्मिथ का क्या रणनीति बनाएंगे ये तो आईपीएल के मुकाबले शुरू होते ही पता चल पाएगा. लेकिन, उधर ऑस्ट्रेलिया में बैठे स्मिथ के परिवार का मानना है कि उन्हें धोनी के भरोसे अपनी कप्तानी चलानी पड़ेगी.

धोनी अनुभवों का खजाना
स्मिथ के पिता पीटर स्मिथ ने एक इंटरव्यू में कहा है , 'एमएस धोनी को आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ा अनुभव रखते हैं. मुझे यकीन है कि धोनी उन वरिष्ठ खिलाड़ियों में से एक होंगे, जिन पर पूरे टूर्नामेंट के दौरान किसी भी अहम फैसले के लिए स्टीवन भरोसा करेंगे.'

मुंबई के खिलाफ पहला मुकाबला
हालांकि स्मिथ के पिता ने धोनी को बदलकर स्मिथ को कप्तान बनाए जाने के टीम के ओनर के फैसले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. राइंजिग पुणे सुपरजाएंट्स अपने आईपीएल अभियान की शुरुआत पुणे में गुरुवार को करेगा, जब उनका मुकाबला महाराष्ट्र के एक और प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस से होगा.

Advertisement
Advertisement