इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मीडिया राइट्स ऑक्शन से बंपर कमाई होने के बाद अब हर किसी की नज़रें भविष्य पर टिकी हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इन ऑक्शन से 48 हज़ार करोड़ से अधिक की कमाई की, लेकिन अब आगे आईपीएल का क्या होगा? बोर्ड के सचिव जय शाह ने भविष्य क प्लान को लेकर विस्तार से बात की.
विदेश में होंगे फ्रेंडली मैच?
आईपीएल मीडिया राइट्स के ऑक्शन के बाद जय शाह ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात की. जय शाह से जब आईपीएल के अलग-अलग फेज़ पर सवाल हुआ, तब उन्होंने कहा कि इन सभी मसलों को लेकर अलग-अलग स्टेकहोल्डर्स से बात चल रही है.
जय शाह का कहना है कि कई तरह के प्रपोज़ल सामने आए हैं, जिनमें से ये भी है कि आईपीएल की टीमों को विदेश में जाकर फ्रेंडली मैच खेलना चाहिए. इस प्रपोज़ल पर गंभीरता से बात हो रही है, हमें इसके लिए अलग-अलग देशों के क्रिकेट बोर्ड से बात करनी होगी.
कैसे हो पाएंगे फ्रेंडली मैच?
जय शाह ने ही जानकारी दी है कि अगले साल से आईसीसी द्वारा इंटरनेशनल कैलेंडर में ढाई महीने का वक्त आईपीएल के लिए सुरक्षित रखा जाएगा. यानी इस दौरान कोई भी इंटरनेशनल सीरीज़ या मैच नहीं हो रहे होंगे, ताकि सभी देशों के खिलाड़ी जो आईपीएल में हिस्सा लेते हैं वो यहां रह सकें.
साथ ही जिन फ्रेंडली मैच की बात हो रही है, ये एक तरह से चैम्पियंस लीग की तरह हो सकता है. जहां पहले आईपीएल की टीमें अन्य देशों की फ्रेंचाइजी टीमों से भिड़ सकती हैं. लेकिन फ्रेंडली मैच में सिर्फ दो टीमों या चिन्हित टीमों के बीच द्विपक्षीय मैच हो सकता है, इसमें कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं होगा.