scorecardresearch
 

IPL Vs PSL: भारत-PAK में किसकी लीग बेहतर? जेसन रॉय के छोड़ने के बाद IPL-PSL पर छिड़ी बहस

जेसन रॉय के आईपीएल छोड़ने के बाद भारत और पाकिस्तान के फैन्स सोशल मीडिया पर भिड़ गए हैं. इस बीच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा का भी बयान आया है, जिसमें उन्होंने आईपीएल को ही बेहतर बताया है.

Advertisement
X
Jason Roy (File)
Jason Roy (File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आईपीएल और पीएसएल को लेकर छिड़ी बहस
  • जेसन रॉय ने ऐन वक्त पर वापस लिया अपना नाम

इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय ने बीते दिन इंडियन प्रीमियर लीग से अपना नाम वापस ले लिया. गुजरात टाइटन्स ने 2 करोड़ रुपये में जेसन रॉय को खरीदा था, लेकिन बायो-बबल का हवाला देकर अब ऐन मौके पर जेसन रॉय टूर्नामेंट से हट गए हैं. इसके बाद एक नई बहस छिड़ी है कि इंडियन प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग में बेहतर क्या है, क्योंकि रॉय ने पाकिस्तान सुपर लीग में हिस्सा लिया था. 

जेसन रॉय के टूर्नामेंट छोड़ने के बाद पाकिस्तान के कई फैन्स ने फैसले को सही बताया. पाकिस्तानी फैन्स ने ट्विटर पर लिखा कि इंडियन प्रीमियर लीग की क्वालिटी बेहतर नहीं है, इस वजह से जेसन रॉय इसमें हिस्सा नहीं ले रहे हैं. जबकि उन्होंने पीएसएल का पूरा टूर्नामेंट खेला था. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान और भारत के फैन्स की इसी बात पर भिड़ंत हो रही थी. 

Advertisement

क्लिक करें: जेसन रॉय ने IPL छोड़ा, लेकिन PSL खेले! भिड़ गए भारत-PAK के फैन्स 

उस्मान ख्वाजा ने की आईपीएल की तारीफ

इस बीच ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा ने इंडियन प्रीमियर लीग की जमकर तारीफ की है. उस्मान ख्वाजा का कहना है कि आईपीएल दुनिया में सबसे मजबूत लीग है, PSL और IPL में कोई भी मुकाबला नहीं है. आईपीएल इकलौती लीग है, जहां भारतीय खिलाड़ी खेल रहे हैं और पूरी दुनिया उनके पास ही आ रही है. ऐसे में वही सबसे बेस्ट लीग साबित होती है. 

गौरतलब है कि आईपीएल को शुरू हुए 14 साल हो गए हैं और शुरुआत से ही दुनिया के सभी बेस्ट क्रिकेटर इस लीग में खेलते रहे हैं. वहीं पाकिस्तान सुपर लीग को अभी 7 साल हुए हैं, जहां दुनिया के कई क्रिकेटर्स खेलते हैं लेकिन बड़े चेहरे अभी भी नदारद रहते हैं. इसके पीछे पाकिस्तान में सुरक्षा के कारण हैं, पैसों की भी वजह है. 

जबकि भारत में इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने के लिए ऐसी किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता है. भारतीय टीम का क्रिकेट वर्ल्ड पर दबदबा है, ऐसे में जहां भारतीय खिलाड़ी शामिल होते हैं, उससे क्रिकेट, फैन्स हर जगह वजन बढ़ता ही है.  

Advertisement

जेसन रॉय ने क्यों छोड़ा है आईपीएल?

जेसन रॉय ने हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने शतक भी जड़ा था. लेकिन अब जब आईपीएल की बारी आई, तब उन्होंने ब्रेक लेने का फैसला लिया. आईपीएल 26 मार्च से शुरू होगा, उसके बाद भी लगातार मैच खेले जाएंगे. जेसन रॉय ने आईपीएल छोड़ने का हवाला दिया है कि वह अपने परिवार के साथ वक्त बिताना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें इसके बाद मौका नहीं मिल पाएगा. 

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में जेसन रॉय का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था, उन्हें किसी ने नहीं खरीदा था. लेकिन बाद में जब दूसरे राउंड में उनका नाम आया, तब गुजरात टाइटन्स ने उन्हें 2 करोड़ के बेस प्राइस पर ही अपने साथ जोड़ा था. 
 

 

Advertisement
Advertisement