राजस्थान रॉयल्स ने बुधवार को बारिश से बाधित मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत 10 रन से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने 17.5 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 153 रन बना लिए थे कि तभी बारिश आ गई. काफी देर बाद बारिश रुकने के कारण दिल्ली को छह ओवरों में 71 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला. दिल्ली इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और छह ओवरों में चार विकेट खोकर 60 रन ही बना सकी.
राजस्थान के लिए बेन लाॅफलिन ने दो ओवरों में 20 रन देकर दो विकेट लिए. जयदेव उनादकट ने दो ओवरों में 24 रन देकर एक विकेट लिया. धवल कुलकर्णी ने एक ओवर में सिर्फ चार रन दिए. कृष्णाप्पा गौतम ने एक ओवर में 10 रन दिए.
दिल्ली के लिए ऋषभ पंत ने 14 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 20 रन बनाए. ग्लैन मैक्सवेल ने 12 गेंदों में 17 रन बनाए जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था. क्रिस माॅरिस सात गेंदों में दो छक्के और एक चौके की मदद से 17 रन बनाकर नाबाद रहे.
इससे पहले दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. डार्सी शॉर्ट एक बार फिर दुर्भाग्यशाली रहे और रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. विजय शंकर ने सीमा रेखा से सीधा थ्रो विकेट पर मारा और उन्हें 11 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. बेन स्टोक्स (16) भी कमाल नहीं दिखा पाए. ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें अपनी एक खूबसूरत गेंद पर विकेट के पीछे पंत के हाथों कैच कराया.
इन दोनों के जाने के बाद कप्तान अजिंक्य राहणे और संजू सैमसन ने अच्छी साझेदारी करते हुए तीसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े. सैमसन की 22 गेंदों में दो छक्के और इतने की चौकों की मदद से खेली गई 37 रनों की पारी का अंत शाहबाज नदीम ने 90 के कुल स्कोर पर उन्हें बोल्ड कर किया.
रहाणे भी नदीम की गेंद पर गच्छा खा गए और गेंद उनके बल्ले का ऊपर किनारा लेकर क्रिस माॅरिस के हाथों में गई. रहाणे का विकेट 112 के कुल स्कोर पर गिरा.
अंत में जोस बटलर ने 18 गेंदों में दो छक्के और दो चौकों की मदद से 29 रनों की पारी खेली. राजस्थान का स्कोर 17.5 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 153 रन था तभी बारिश आ गई. राहुल त्रिपाठी 11 गेंदों में 15 रन बनाकर नाबाद रहे.
तकरीबन डेढ़ घंटे बारिश के बाद दिल्ली को छह ओवरों में 71 रनों का लक्ष्य दिया गया.
गंभीर ने टॉस जीतकर राजस्थान को दी बैटिंग
दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. आईपीएल 5 साल बाद जयपुर के सवाई मानसिंह मैदान पर लौट रहा है. ऐसे में राजस्थान अपने घरेलू मैदान पर विजयी शुरुआत चाहेगी. दोनों टीमों को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. इस लिहाज से दोनों टीमें इस सीजन में अपनी पहली जीत की दरकार में हैं.
दिल्ली ने अपनी टीम में दो बदलाव किए. लेग स्पिनर अमित मिश्रा और डेनियल क्रिस्टियन को टीम से बाहर जाना पड़ा है, जबकि ग्लेन मैक्सवेल और शाहबाज नदीम को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. राजस्थान ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.
The @DelhiDaredevils win the toss and elect to bowl first against @rajasthanroyals #DDvRR #VIVOIPL pic.twitter.com/8S9Sf1igKE
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2018
टीमें:
राजस्थान रॉयल्स: अंजिक्य रहाणे (कप्तान), डार्सी शॉर्ट, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी, जोस बटलर (विकेटकीपर), कृष्णाप्पा गौतम, श्रेयस गोपाल, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट और बेन लॉफलिन.दिल्ली डेयरडेविल्स: गौतम गंभीर (कप्तान), कोलिन मुनरो, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, क्रिस मॉरिस, विजय शंकर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज नदीम, राहुल तेवतिया, ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद शमी.