देखें स्कोरकार्ड
गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई
इंडियन्स ने 20 ओवर में 168 रन बनाए हैं. 37 रनों पर 3 विकेट खो चुकी मुंबई
को उसके कप्तान ने न सिर्फ संभाला बल्कि मैच में बढ़त भी दिला दी. रोहित
शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 98 रन बनाए.
इससे पहले टॉस जीतकर कोलकाता ने मुंबई को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. शुरुआती झटकों से मुंबई को उबारने का जिम्मा उठाया टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने. रोहित का साथ दिया कोरी एंडरसन ने. एंडरसन ने नाबाद 55 रन ठोके. एक समय कमजोर स्थिति में दिख रही मुंबई ने कोलकाता को मुश्किल चुनौती दे दी है.
169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम के स्टार बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा अपना विकेट सस्ते में फेंक कर चलते बने. इसके बाद कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर ने मोर्चा संभाला. गंभीर ने शानदार अर्धशतक जड़ टीम को जीत की राह दिखाई. गंभीर का साथ दिया मनीष पांडे ने. उन्होेंने भी ताबड़तोड़ 40 रन ठोके.
मुंबई ने हालांकि पहले गंभीर और फिर पांडे को पवेलियन भेज कर मैच में वापसी की लेकिन युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने पूरे मैच का चेहरा बदल कर रख दिया. अपनी पहली ही गेंद पर छक्का मारने वाले सूर्यकुमार ने सिर्फ 20 गेंदों में 46 रनों की आतिशी पारी खेली. किफायती गेंदबाजी करते हुए दो विकेट झटकने वाले मोर्ने मोर्कल को मैन ऑफ दी मैच के खिताब से नवाजा गया.
मुंबई इंडियन्स का अंतिम एकादश
रोहित शर्मा, एरोन फिंच, अंबाती रायडू, आदित्य तारे, कोरी एंडरसन, केरोन पोलार्ड, हरभजन सिंह, लसिथ मलिंगा, विनय कुमार, जसप्रीत बुमराह, प्रज्ञान ओझा
कोलकाता नाइट राइडर्स का अंतिम एकादश
गौतम गंभीर (कप्तान), सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, पियूष चावला, यूसुफ पठान, शाकिब अल हसन, मोर्ने मोर्कल, उमेश यादव, मनीष पांडे, सूर्य कुमार यादव, आंद्रे रसल