scorecardresearch
 

IPL 2018: दिल्ली को बड़ा झटका, यह सुपरस्टार गेंदबाज हुआ बाहर

आईपीएल सीजन 11 में दिल्ली डेयरडेविल्स अपने अभियान की शुरुआत 8 अप्रैल से किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ करेगी.

Advertisement
X
कैगिसो रबाडा
कैगिसो रबाडा

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा पीठ के निचले हिस्से में दर्द के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सत्र में नहीं खेल पाएंगे. पीठ दर्द की वजह से उन्हें तीन महीने तक खेल से बाहर रहना होगा.

दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलने वाले रबाडा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जोहानिसबर्ग में चौथे टेस्ट मैच के दौरान असहज महसूस कर रहे थे और स्कैन से पता चला कि उनकी चोट गंभीर है.

उनकी चोट के बारे में दक्षिण अफ्रीका के टीम मैनेजर मोहम्मद मूसाजी ने कहा, ‘कैगिसो की पीठ के निचले हिस्से में दर्द है, जिसके कारण वह तीन महीने तक क्रिकेट से बाहर रहेंगे. रबाडा पहले स्टार तेज गेंदबाज नहीं हैं, जो आईपीएल से बाहर हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क भी अपने दाएं पांव में दर्द के कारण केकेआर को अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगे.

Advertisement

गंभीर बोले- दिल्ली को चैंपियन बनाकर IPL को अलविदा कहना चाहूंगा

आपको बता दें कि आईपीएल सीजन 11 में दिल्ली डेयरडेविल्स अपने अभियान की शुरुआत 8 अप्रैल से किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ करेगी. इस बार दिल्ली का मकसद पहली बार आईपीएल चैंपियन बनने का होगा.

दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने गुरुवार को कहा कि IPL का 11वां सीजन उनके लिए आखिरी होगा. उनकी पूरी कोशिश होगी कि वह अपने घरेलू टीम को चैंपियन बनाने के बाद ही इसे अलविदा कहें.

गंभीर आईपीएल के शुरुआती तीन सत्र में दिल्ली के कप्तान थे. इसके बाद उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स का दामन थाम लिया था. गंभीर अपनी कप्तानी में कोलकाता को दो बार चैंपियन भी बना चुके हैं, लेकिन अब उन्होंने एक बार फिर से दिल्ली की कप्तानी संभाली है और उनकी कोशिश होगी कि वह दिल्ली को पहला आईपीएल खिताब दिलाएं.

Advertisement
Advertisement