scorecardresearch
 

IPL: ऑस्ट्रेलियाई टीम से नहीं जुड़ेंगे राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच मैक्डोनल्ड

ऑस्ट्रेलिया के सीनियर सहायक कोच एंड्रयू मैक्डोनल्ड IPL में अपनी फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के साथ पूर्व प्रतिबद्धता के कारण अगले महीने इंग्लैंड के दौरे पर नहीं जाएंगे.

Advertisement
X
Andrew McDonald ( Rajasthan Royals)
Andrew McDonald ( Rajasthan Royals)

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के सीनियर सहायक कोच एंड्रयू मैक्डोनल्ड इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपनी फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के साथ पूर्व प्रतिबद्धता के कारण अगले महीने इंग्लैंड के दौरे पर नहीं जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड (CA) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बयान के अनुसार, ‘ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम के सीनियर सहायक कोच एंड्रयू मैक्डोनल्ड इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स (RR) के मुख्य कोच के तौर पर पूर्व प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए इंग्लैंड का दौरा करने वाली टीम के साथ नहीं जाएंगे.’

IPL में इंग्लैंड-AUS के प्लेयर्स का 26 सितंबर से पहले खेलना मुश्किल, ये है वजह

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने पिछले साल राजस्थान रॉयल्स में पैडी उपटन की जगह मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभाली थी. ऑस्ट्रेलिया को चार से 16 सितंबर तक तीन टी20 और तीन वनडे खेलने के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है.

Advertisement

IPL से पहले बड़ा झटका, राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच कोरोना पॉजिटिव

आईपीएल का 13वां चरण कोविड-19 महामारी के कारण भारत से बाहर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा. राजस्थान रॉयल्स के 20 अगस्त को संयुक्त अरब अमीरात रवाना होने की उम्मीद है. मैक्डोनल्ड आईपीएल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम से जुड़ जाएंगे.

Advertisement
Advertisement