scorecardresearch
 

IPL नीलामी में छाए इंग्लैंड के खिलाड़ी, जानें कितने करोड़ ले गए

अंग्रेज क्रिकेटर्स को अपनी टीम में शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजियों ने जबर्दस्त रुचि दिखाई.

Advertisement
X
टी-20 के विशेषज्ञ तेज गेंदबाज टायमल मिल्स
टी-20 के विशेषज्ञ तेज गेंदबाज टायमल मिल्स

आईपीएल-10 के लिए नीलामी में इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने धूम मचाई है. अंग्रेज क्रिकेटर्स को अपनी टीम में शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजियों ने जबर्दस्त रुचि दिखाई. करीब 144 करोड़ रुपए के साथ नीलामी में उतरी टीमों ने चार इंग्लिश खिलाड़ियों पर 32 करोड़ 70 लाख रुपए लगा दिए.  नीलामी के दौरान लंच ब्रेक तक 19 भारतीय खिलाड़ियों के हिस्से 19.45 करोड़ रुपए ही आए थे.

Advertisement

 बेन स्टोक्स का दिखा जलवा
-बेन स्टोक्स (ऑलराउंडर) के लिए राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने इस आईपीएल की सबसे ज्यादा राशि 14. 5 करोड़ रु. चुकायी.

 

 

-टी-20 के विशेषज्ञ तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स (तेज गेंदबाज) पर रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू ने 12 करोड़ रु. लगाए.

 -क्रिस वोक्स (ऑलराउंडर) को कोलकाता नाइट राइडर्स ने टीम में शामिल कर लिया. इसके लिए उसे 4.2 करोड़ रु. खर्च करने पड़े.

 -इयोन मॉर्गन (बल्लेबाज) को किंग्स इलेवन पंजाब खरीदने में कामयाब रहा, 2 करोड़ में फाइनल हुई बोली.

 IPL 2017: ये 5 रहे सबसे महंगे, इन 5 को नहीं मिला खरीदार

अफगान खिलाड़ियों का भी मिली सफलता
अफगानिस्तान के दो खिलाड़ियों ने भी इस बार आईपीएल में जगह बनाई. दोनों को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा. फ्रेंचाइजियों की नजर राशिद खान अरमान पर रही. आखिरकार इस ऑलराउंडर को हैदराबाद ने 4 करोड़ रु. में खरीद लिया. जबकि उसी ने मोहम्मद नबी को 30 लाख रुपए में टीम में शामिल कर लिया.

IPL 2017: नीलामी में इन अनजान खिलाड़ियों ने सभी को चौंकाया

Advertisement
Advertisement