टीम इंडिया को इस महीने आयरलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. भारतीय टीम ने तो पहले ही इस सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया था. अब मेजबान आयरलैंड ने भी अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. 15 सदस्यीय आयरिश टीम की कप्तानी पॉल स्टर्लिंग करने जा रहे हैं. आयरलैंड के खिलाफ भारत को पांच दिनों के भीतर तीन टी20 मैच (18, 20 और 23 अगस्त) खेलने हैं. ये तीनों मुकाबले डबलिन में खेले जाएंगे.
स्टर्लिंग-बालबर्नी के पास काफी अनुभव
आयरलैंड की टीम ने हालिया सालों में काबिलेतारीफ प्रदर्शन किया है और बड़ी-बड़ी टीमों को टक्कर दी है. टीम में कप्तान पॉल स्टर्लिंग, पूर्व कप्तान एंड्रयू बालबर्नी और हैरी टेक्टर जैसे स्टार बल्लेबाज मौजूद हैं. स्टर्लिंग और बालबर्नी के पास टी20 क्रिकेट का लंबा अनुभव है, वहीं टेक्टर ने काफी कम समय में अपनी पहचान बनाई है.
32 साल के स्टर्लिंग ने 129 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 29.03 की औसत से 3397 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 23 अर्धशतक शामिल रहे. स्टर्लिंग टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में फिलहाल पांचवें नंबर पर हैं. वहीं एंड्रयू बालबर्नी के नाम पर 93 टी20 मैचों में 23.11 के एवरेज से 1965 रन दर्ज हैं. 23 साल के टेक्टर भी टी20 इंटरनेशनल में एक हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं.
आयरलैंड की गेंदबाजी में भी दमखम
आयरलैंड की गेंदबाजी यूनिट में मार्क अडायर, जोशुआ लिटिल, जॉर्ज डॉकरेल, बैरी मैकार्थी और क्रेग यंग जैसे बॉलर्स मौजूद हैं. जहां मार्क अडायर, जोशुआ लिटिल और क्रेग यंग ने बतौर फास्ट बॉलर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. लिटिल ने आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटन्स के लिए भी बढ़िया खेल दिखाया था. वहीं जॉर्ज डॉकरेल अपनी स्पिन गेंदों से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं.
आयरलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान... जसप्रीत बुमराह होंगे कप्तान
वहीं 24 वर्षीय ऑलराउंडर कर्टिस कैम्फर ने अपने अबतक के टी20 करियर में प्रभावित किया है. कैम्फर ने 39 टी20 इंटरनेशनल में 24 की औसत से 600 रन बनाने के अलावा 25 विकेट चटकाए हैं. कैम्फर ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में नीदरलैंड के खिलाफ मैच में लगातार चार गेंदों पर चार विकेट चटकाए थे. ऑलराउंडर गैरेथ डेलानी, विकेटकीपर लोर्कन टकर, बेन व्हाइट और थियो वैन वोर्कोम जैसे होनहार खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे.
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड की टीम: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, मार्क अडायर, रॉस अडायर, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, जोशुआ लिटिल, बैरी मैकार्थी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, थियो वैन वोर्कोम, बेन व्हाइट, क्रेग यंग.
Ireland have named the squad that will take on the No.1 ranked team in the @MRFWorldwide ICC Men's T20I Team Rankings 👀#IREvINDhttps://t.co/FOb0S4KaOi
— ICC (@ICC) August 4, 2023
आयरलैंड का ऐसा है टी20 रिकॉर्ड
आयरलैंड ने अबतक 152 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे 65 में जीत और 79 में हार मिली है. वहीं 7 मुकाबले बेनतीजा रहे एवं एक मैच टाई पर छूटा. टी20 क्रिकेट में आयरलैंड का बेस्ट स्कोर चार विकेट पर 226 रन है, जो उसने इस साल जुलाई के महीने में ऑस्ट्रिया के खिलाफ बनाया था. आयरिश टीम का टी20 इंटरनेशनल में न्यूनतम स्कोर 68 रन है, जो उसने साल 2010 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दर्ज किया था.
भारत के खिलाफ पहली जीत का इंतजार
टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच अबतक सिर्फ पांच टी20 मैच खेले गए हैं. इस दौरान भारत ने सभी पांचों मुकाबलों में जीत हासिल की है. दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच 2009 में खेला गया था, जिसे भारत ने 8 विकेट से जीता था. फिर 2018 में खेले गए अगले दो मैचों में भी आयरलैंड की हार हुई. इसके बाद पिछले साल भी भारत ने आयरलैंड दौरे पर दो टी20 मुकाबले खेले थे, जिसमें उसे जीत हासिल हुई थी.
आयरलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान.