आयरलैंड क्रिकेट टीम ने बेलेरीव ओवल मैदान पर शनिवार को खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप-2015 के पूल बी मुकाबले में जिम्बाब्वे को पांच रनों से हरा दिया . इस जीत ने आयरिश टीम को प्वॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर पहुंचा दिया है. इसी के साथ यह टीम अब क्वॉर्टर फाइनल में दौड़ में आ चुकी है. आयरलैंड ने मैन ऑफ द मैच चुने गए एड जॉयस (112) और एंडी बालबिर्नी (97) की तेज पारियों की बदौलत जिम्बाब्वे के सामने 332 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 49.3 ओवरों में 326 रन बना सकी.
जिम्बाब्वे ने 74 रनों पर चार विकेट गंवाने के बाद ब्रेंडन टेलर (121) और सीन विलियम्स (96) के दम पर ना सिर्फ मैच में वापसी की बल्कि जीत के काफी करीब पहुंचने में भी कामयाब रहा.टेलर अपने करियर का सातवां शतक लगाने के बाद 223 रनों के टीम स्कोर पर आउट हुए. टेलर ने इस शतक के दौरान वनडे क्रिकेट में 5 हजार रन पूरे कर लिए. टेलर और विलियम्स के बीच पांचवें विकेट के लिए 149 रनों की साझेदारी हुई.
दूसरी ओर, केविन ओब्रायन की गेंद पर बॉउंडरी पर जान मूनी के हाथों कैच आउट होने से पहले 83 गेंदों का सामना कर सात चौके और दो छक्के लगाने वाले विलियम्स का विकेट 300 के स्कोर पर गिरा.इस विकेट के साथ जिम्बाब्वे की जीत की उम्मीदें खत्म हो गई थीं. लेकिन तवांदा मुपारिवा (18) ने केविन ओब्रायन के एक ही ओवर में 19 रन लेकर अपनी टीम को फिर से जीत की स्थिति में ला दिया.
जिम्बाब्वे को अंतिम ओवर में जीत के लिए सात रन चाहिए थे और उसके पास छह गेंदें और दो विकेट बाकी थे. लेकिन पहली ही गेंद पर आयरलैंड के एलेक्स कुसाक ने रेगिस चकाब्वा (17) को क्लीन बोल्ड कर दिया. फिर तीसरी गेंद पर मुपारिवा को विलियम पोर्टरफील्ड के हाथों कैच कराकर अपनी टीम को पांच रनों की रोमांचक जीत दिला दी.
इससे पहले, टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी आयरिश टीम ने 50 ओवरों में आठ विकेट पर 331 रन बनाए. जॉयस ने 103 गेंदों पर नौ चौके और तीन छक्के लगाए. जबकि एंडी 79 गेंदों का सामना कर सात चौके और चार छक्के लगाने में सफल रहे.
जॉयस आयरलैंड के लिए वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले जेपी ब्रे (115 नाबाद बनाम जिम्बाब्वे, 2007), केविन ओब्रायन (113 बनाम इंग्लैंड, 2011) और पीआर स्टर्लिग (101 बनाम नीदरलैंड्स, 2011) ने विश्व कप में शतक लगाए हैं.
जॉयस और एंडी ने 79 रन के रन पर विलियम पोर्टरफील्ड (29) और स्टर्लिग (10) का विकेट गिरने के बाद तीसरे विकेट के लिए 138 रन जोड़े. यह इस मैच में आयरलैंड की सबसे बड़ी साझेदारी रही. जॉयस और पोर्टरफील्ड ने भी दूसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़े थे. जिम्बाब्वे की ओर से सीन विलियम्स और तेंदाई चातारा ने तीन-तीन विकेट लिए.
जिम्बाब्वे का यह पांचवां मैच था. अब तक के सफर में उसे केवल एक जीत मिली है और उसके दो अंक हैं. टीम को आखिरी मैच वर्ल्ड चैम्पियन भारत के खिलाफ खेलना है. ऐसे में जिम्बाब्वे के नॉकआउट में पहुंचने की संभावना नहीं के बराबर है.
दूसरी ओर, आयरलैंड को चार मैचों में से तीन में जीत मिली है और उसके छह अंक हैं. यह टीम अब वेस्टइंडीज से ऊपर प्वॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर है. उसे अपने अंतिम मैच में पाकिस्तान से भिड़ना है.
IANS से इनपुट