scorecardresearch
 

फिर करूंगा टीम इंडिया में वापसी: इरफान पठान

टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज इरफान पठान की मानें तो वह एक बार फिर भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं. उन्होंने उम्मीद जताई है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दमदार प्रदर्शन कर वह एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी करेंगे. पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले इरफान इस बार आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलेंगे. इरफान चेन्नई में अपने नए साथी खिलाड़ियों के साथ अभ्यास में भी जुट गए हैं.

Advertisement
X
इरफान खान (फाइल फोटो)
इरफान खान (फाइल फोटो)

टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज इरफान पठान की मानें तो वह एक बार फिर भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं. उन्होंने उम्मीद जताई है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दमदार प्रदर्शन कर वह एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी करेंगे. पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले इरफान इस बार आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलेंगे. इरफान चेन्नई में अपने नए साथी खिलाड़ियों के साथ अभ्यास में भी जुट गए हैं.

Advertisement

इरफान ने कहा कि निश्चित तौर पर भारत के लिए खेलना मेरा लक्ष्य है. लेकिन इसके लिए एक-एक कदम आगे बढ़ाना होगा. उन्होने कहा कि मैंने रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया और उम्मीद है कि आईपीएल में भी यह क्रम जारी रहेगा. इरफान के मुताबिक, 2011 में भी लोगों ने कहा था कि टीम इंडिया में मेरी वापसी असंभव है, लेकिन मैंने ऐसा कर दिखाया. मैं फिर से कह रहा हूं मैं वापसी करूंगा और इसके लिए मेरा प्रयास लगातार जारी है.

चेन्नई सुपरकिंग्स टीम में शामिल इरफान ने कहा कि मैं भार फिर महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में खेलने को लेकर उत्साहित हूं. उन्होंने कहा कि यह धौनी और टीम प्रबंधन पर निर्भर करता है कि वे मेरा उपयोग कैसे करते हैं. उन्होंने कहा कि मेरे पास लंबा अनुभव है और मैं टीम में कोई भी भूमिका निभाने को तैयार हूं. आईपीएल में इरफान की यह चौथी टीम है. इससे पहले वह किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स के लिए खेल चुके हैं. इरफान ने भारत के लिए अपना अंतिम मैच 2012 के T20 वर्ल्ड कप में खेला था.

Advertisement
Advertisement