scorecardresearch
 

Babar Azam on Virat Kohli: 'आपको इसके लिए...', विराट कोहली को सपोर्ट करने पर पाकिस्तानी कप्तान के फैन हुए इरफान पठान

विराट कोहली को लेकर किए गए ट्वीट के बाद बाबर आजम सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने भी बाबर की तारीफ की है.

Advertisement
X
विराट कोहली और बाबर आजम (@Getty)
विराट कोहली और बाबर आजम (@Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इरफान पठान ने बाबर आजम की तारीफ की
  • बाबर ने कोहली को लेकर किया था ट्वीट

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के सपोर्ट में ट्वीट करने के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की खूब तारीफ हो रही है. दोनों देशों के क्रिकेट फैन्स के अलावा जाने-माने क्रिकेटर्स भी बाबर की तारीफों के पूल बांध रहे हैं. अब पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान की ओर से भी बाबर को पॉजिटिव रिप्लाई  दिया है.

Advertisement

इरफान पठान ने विराट कोहली को लेकर बाबर आजम के किए गए ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'लेकिन आपको इसके लिए याद किया जाएगा.'

कोहली को लेकर बाबर ने कही ये बात

बाबर ने कोहली को लेकर श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेन्स में भी अपनी बात रखी थी. बाबर ने कहा था, 'एक खिलाड़ी के रूप में मुझे पता है कि आप इस तरह के दौर से गुजर सकते हैं. मैं यह भी जानता हूं कि एक खिलाड़ी ऐसे समय में किस दौर से गुजरता है.

बाबर ने आगे कहा था, 'ऐसे समय में आपको सहारे की जरूरत होती है. मैंने सिर्फ यह सोचकर ट्वीट किया कि यह बस कुछ सपोर्ट देगा. वह बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं. वह काफी क्रिकेट खेल रहा है और उन्हें पता है कि इन परिस्थितियों से कैसे बाहर निकलना है. इसमें समय लगता है, अगर आप खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं तो यह वास्तव में अच्छा होगा.'

Advertisement

इरफान पठान का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

इरफान पठान की बात करें तो उन्होंने 2003 से 2008 के दौरान टीम इंडिया के लिए 29 टेस्ट मैचों में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने 31.57 की औसत से 1105 रन बनाने के अलावा 100 विकेट भी हासिल किए. अपने टेस्ट करियर के दौरान उन्होंने सात बार पारी में पांच विकेट झटके.

इरफान पठान ने 120 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल में भी शिरकत किया. वनडे इंटरनेशनल में इरफान पठान ने पांच अर्धशतकों की मदद से 1544 रन बनाए और 173 विकेट लिए. टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों की बात करें तो, इरफान पठान के नाम पर 28 विकेट के अलावा कुल 172 रन भी दर्ज हैं.

 

Advertisement
Advertisement