scorecardresearch
 

राखी बांधकर फोटो डालने पर ट्रोल हुए इरफान पठान, लोगों ने कहा- इस्लाम के खिलाफ

लोगों ने लिखा कि आप ये क्या कर रहे हो, आप एक मुसलमान हो. कमेंट में लिखा गया कि मुझे बहुत अफसोस है कि तुम्हारे जैसे मुसलमान हैं. तुम्हें कोई इस्लामिक तारीख तो याद नहीं होगी, लेकिन रक्षाबंधन तुम्हें याद है. वहीं एक व्यक्ति ने लिखा कि ये इस्लाम में सही नहीं है.

Advertisement
X
सोशल मीडिया पर फिर ट्रोल हुए इरफान पठान
सोशल मीडिया पर फिर ट्रोल हुए इरफान पठान

Advertisement

भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का शिकार हुए हैं. इरफान ने सोमवार को रक्षाबंधन के मौके पर हाथ में राखी बांधे हुए तस्वीर शेयर की, जिस पर लोगों ने कई तरह के कमेंट किए.

लोगों ने लिखा कि आप ये क्या कर रहे हो, आप एक मुसलमान हो. कमेंट में लिखा गया कि मुझे बहुत अफसोस है कि तुम्हारे जैसे मुसलमान हैं. तुम्हें कोई इस्लामिक तारीख तो याद नहीं होगी, लेकिन रक्षाबंधन तुम्हें याद है. वहीं एक व्यक्ति ने लिखा कि ये इस्लाम में सही नहीं है.

 

Happy Rakhi everyone #rakshabandhan🎁🎁❤️❤️

A post shared by Irfan Pathan (@irfanpathan_official) on

 

 

आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि इरफान पठान को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया है. पहले इरफान ने अपने फेसबुक पर अपनी पत्नी के साथ फोटो डाली थी. जिसके बाद लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया. पठान ने फोटो डालते हुए लिखा कि ये लड़की एक मुसीबत है. फोटो में इरफान और उनकी पत्नी सफा बेग एक गाड़ी में बैठे हुए दिख रहे थे. सफा फोटो में अपना चेहरा छुपाने की कोशिश कर रही हैं. आपको बता दें कि सफा सऊदी अरब की एक मॉडल हैं.

Advertisement

फोटो डालने के बाद लोगों ने इरफान को खूब खरी-खोटी सुनाई. लोगों ने कमेंट किया, तुम्हें अपनी पत्नी को हमेशा ही ढक कर रखना चाहिए, एक मुस्लिम होने के नाते उनके हाथ और चेहरा छुपा होना चाहिए. कई लोगों ने कहा कि आज हाथ और चेहरे को खुला रखा है, कुछ दिनों बाद हिजाब पहनना भी भूल जाएंगी. कई लोगों ने कहा कि इस तरह की तस्वीर डालना इस्लामिक धर्म का मजाक बनाना है.

पहले शमी के साथ हुआ था ऐसा

बताते चलें कि इससे पहले मो. शमी सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी और बेटी के साथ तस्वीरें शेयर करने के बाद सुर्खियों में आए थे. इस पर बवाल मच गया था. समाज के कुछ ठेकेदारों ने उन्हें सोशल मीडिया के मंच पर ही सही-गलत की परख कराने की भी कोशिश कर डाली. इस पर शमी ने अल्लाह के वास्ते लोगों को नसीहत भी दी थी.

 

Advertisement
Advertisement