Irfan Pathan, India vs Pakistan: एशिया कप 2022 सीजन में आज (4 सितंबर) भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला होने जा रहा है. यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. मैच से पहले ही मैदान के बाद फैन्स के बीच अलग ही जंग शुरू हो गई है.
मैच से पहले फैन्स के बीच यह सवाल घूम रहा है कि इस मैच में कौन जीतेगा. क्या पाकिस्तान पिछले मैच का बदला लेगा. या फिर टीम इंडिया लगातार दूसरी जीत दर्ज करेगी. इसी सवाल को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने पाकिस्तान को ‘ओ भाई मारो मुझे’ वाले मोमिन साकिब को ट्रोल कर दिया.
बता दें कि एशिया कप 2022 सीजन में भारत और पाकिस्तान के बीच यह दूसरा मैच है. इससे पहले 28 अगस्त को टक्कर हुई थी. उस मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. अब दोनों टीमें एक बार फिर आज आमने-सामने होंगी. इसको लेकर मोमिन ने इरफान से सवाल पूछ लिया था. इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने उसे ट्रोल कर दिया.
इरफान ने कहा- भारतीय टीम ही जीतेगी
दरअसल, इरफान पठान एशिया कप 2022 के कमेंट्री पैनल में शामिल हैं. जबकि मोमिन बतौर दर्शक मैच देखने पहुंचा है. इसी दौरान स्टेडियम में मोमिन ने इरफान को रोका और हाथ मिलाते हुए बात शुरू की.
इसी दौरान मोमिन ने पूछ लिया कि रविवार वाले भारत-पाकिस्तान मैच में कौन जीतेगा? इस पर इरफान ने शानदार जवाब देते हुए कहा, 'रिपीट ही होगा.' यानी इरफान का कहना था कि पिछले मैच की तरह भारतीय टीम ही जीतेगी.
एक बार हो गया, बार-बार नहीं होता: इरफान
मगर यहां करारा जवाब मिलने और ट्रोल होने के बाद मोमिन ने पूछ लिया, 'पिछले साल वाला रिपीट होगा क्या?' यानी पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था. मोमिन उसी को रिपीट करने के बारे में कहने लगा. इस पर इरफान ने फिर करारा जवाब दिया, 'एक बार हो गया. अब बार-बार नहीं होता. भारतीय खिलाड़ी फॉर्म में हैं.'
2019 वर्ल्ड कप से सुर्खियों में आए मोमिन
बता दें कि मोमिन शाकिब 2019 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान सुर्खियों में आए थे. तब टीम इंडिया ने पाकिस्तानी को करारी शिकस्त दी थी. उस वक्त मोमिन का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह पाकिस्तान टीम की आलोचना करते हुए दिख रहे थे.
इस दौरान उन्होंने कहा था- 'ओ भाई मारो मुझे..' यह भी काफी वायरल हुआ था. यहीं से मोमिन सुर्खियों में आए थे. इंस्टाग्राम इन्फ्लूएंसर हैं. वह कई मजेदार रील्स भी बना चुके हैं. यह रील्स सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचाती हैं.