क्या विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के बीच दूरियां बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स तो ऐसा ही दावा कर रहे हैं. दरअसल, अंग्रेजी अखबार डीएनए ने खबर दी है कि आईपीएल सट्टेबाजी और स्पॉट फिक्सिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का असर टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम पर भी दिख रहा है. और इस शंका की वजह है कि विराट कोहली का एक रीट्वीट.
विराट कोहली और रवि शास्त्री की नजदीकियों की वजह से धोनी का संन्यास!
डीएनए का दावा है कि विराट कोहली ने 11 दिसंबर को छपी उसकी एक रिपोर्ट को रीट्वीट और फेवरिटेड किया. इस रिपोर्ट में कहा कि मुद्गल कमिटी में जिस इन्डिविजुअल 2 का जिक्र किया जा रहा है, कहीं वो महेंद्र सिंह धोनी तो नहीं. अखबार का कहना है कि कोहली ने इसे बाद में डिलीट कर दिया.
वहीं,आईपीएल सट्टेबाजी और स्पॉट फिक्सिंग मामले के याचिकाकर्ता और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव आदित्य वर्मा ने दावा किया है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया से टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों का फोन आया. इन खिलाड़ियों ने आदित्य वर्मा को बधाई दी. आदित्य वर्मा ने ये बातें डीएनए से कही हैं.
अब इस खबर में कितनी सच्चाई है, ये तो सिर्फ विराट कोहली बता सकते हैं. वैसे टेस्ट क्रिकेट से धोनी के संन्यास की वजह विराट कोहली और रवि शास्त्री की बढ़ती नजदीकियों को ही बताया गया था.