scorecardresearch
 

धोनी की बेटी का कथित वीडियो Whatsapp पर वायरल

भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की दो महीने की बेटी जिवा का एक कथित वीडियो इन दिनों Whatsapp पर वायरल हो गया है.

Advertisement
X
Dhoni with Ziva
Dhoni with Ziva

भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की दो महीने की बेटी जिवा का एक कथित वीडियो इन दिनों Whatsapp पर वायरल हो गया है. वीडियो में धोनी एक बच्ची को गोद में लिए खड़े हैं और वह कभी रोती है तो कभी हंसती है. माना जा रहा था कि यह बच्ची धोनी की बेटी जिवा ही है. हालांकि बाद में धोनी की पत्नी साक्षी ने ट्वीट करके बताया कि जिवा की फर्जी तस्वीरें भी शेयर की जा रही हैं.

Advertisement
भारतीय कप्तान की खेल भावना को उस समय खूब सराहा गया था जब उन्होंने देश को अपनी निजी जिंदगी से भी ज्यादा प्राथमिकता दी. जिवा के जन्म के समय धोनी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में थे, इसलिए वह अपनी बेटी की झलक नहीं देख सके. टीम इंडिया के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद वह भारत लौटे और अपनी बेटी से मिले. नन्हीं जिवा को अभी से लोगों का इतना प्यार मिल रहा है. लोग उसकी एक झलक देखना चाहते हैं. फैन्स यह भी चाहेंगे कि जिवा के पापा 8 अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से अपनी बल्लेबाजी के जौहर दिखाएं. फिलहाल आप वह वीडियो देखिए, जो Whatsapp पर शेयर किया जा रहा है और साक्षी ने जिसे फेक बताया है.

Advertisement
Advertisement