scorecardresearch
 

बांग्लादेश दौरे के दौरान क्या दो हिस्सो में बंट गई टीम इंडिया?

बांग्लादेश सीरीज खत्म होते ही पूरे दौरे का पोस्टमार्टम होना तो लाजमी है. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने टेस्ट ड्रॉ खेला, इस मैच को ड्रॉ कराने में बारिश का भी अहम रोल रहा था. फिर शुरू हुई वनडे सीरीज.

Advertisement
X
दो गुटों में बंट गई है टीम इंडिया!
दो गुटों में बंट गई है टीम इंडिया!

बांग्लादेश सीरीज खत्म होते ही पूरे दौरे का पोस्टमार्टम होना तो लाजमी है. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने टेस्ट ड्रॉ खेला, इस मैच को ड्रॉ कराने में बारिश का भी अहम रोल रहा था. फिर शुरू हुई वनडे सीरीज. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में फुल स्ट्रेंथ वाली टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज 2-1 से हार गई. सीरीज खत्म हुई और इसके साथ ही बातें शुरू हो गईं कि टीम इंडिया में फूट पड़ चुकी है.

Advertisement

क्रिकेट पंडितों समेत कुछ पूर्व क्रिकेटरों को भी टीम इंडिया में फूट नजर आने लगी. टीम में अंदर ही अंदर कुछ खिचड़ी पक रही है और जिसका असर मैदान पर भी नजर आया. विराट कोहली कुछ खिंचे हुए नजर आए, वहीं दूसरे वनडे के बाद धोनी ने तो कप्तानी छोड़ने तक की बाद कह दी थी.

कोच और तेज गेंदबाजों को लेकर 'टकराव'
सूत्रों की माने तो कोहली चाहते हैं कि डायरेक्टर रवि शास्त्री का कार्यक्षेत्र बढ़े तो वहीं धोनी अभी भी पूर्व कोच डंकन फ्लेचर के समय को याद करते हैं. रवि शास्त्री और विराट चाहते हैं कि तेज गेंदबाजों का बचाव किया जाए जबकि धोनी उनके प्रदर्शन से खुश नहीं दिखे.

रहाणे को बाहर निकालने पर भी खड़े हुए सवाल
अजिंक्य रहाणे को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया. पहले वनडे के बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया. इसके लिए भी धोनी को काफी आलोचना झेलनी पड़ी. धोनी ने दूसरे मैच के बाद कहा था कि प्लेइंग इलेवन पर फैसला उनका काम है. रहाणे को टीम से इसलिए निकाला गया क्योंकि वो धीमे विकेट पर अच्छा नहीं खेल पाते हैं. सूत्रों की माने तो रहाणे को बाहर निकाले जाने पर कोहली नाराज भी थे.

Advertisement

जब धोनी ने कहा- '...तो कप्तानी छोड़ दूंगा'
दूसरे मैच के बाद ही धोनी ने कहा था कि अगर उनके कप्तानी छोड़ने से टीम इंडिया का फायदा होता है तो वो कप्तानी छोड़ने के लिए तैयार हैं. उन्होंने तब कहा था कि उनके पास टीम के लिए कुछ प्लान हैं लेकिन उसे लागू करने में कुछ समय लगेगा.

कोहली के बयान पर बवाल
अंतिम वनडे से पहले बुधवार को ही विराट ने यह कहकर सनसनी फैला दी थी, 'हम विश्वास से कुछ फैसले नहीं ले पाए. मुझे यह कहने की जरूरत नहीं है क्रिकेट देखने वाले और एक्सपर्ट्स देख सकते हैं कि खिलाड़ी खुद को अच्छी तरह एक्सप्रेस नहीं कर पाए.' टेस्ट टीम के कप्तान ने कहा, 'पहले दो मैचों में हम खुद को एक्सप्रेस नहीं कर सके. हम अच्छे से अपना दिमाग नहीं चला सके.' कोहली के इस बयान से एक दिन पहले ही अश्विन ने कहा था, 'ड्रेसिंग रूम में सबकुछ ठीक है और कप्तान के लिए हम जान भी दे सकते हैं.'

धोनी के बचाव में आए अश्विन-रैना
सीरीज के दौरान अश्विन ने कहा था, 'धोनी महान खिलाड़ी हैं उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है. टीम आर्मी जैसी ही होती है अगर आप अपने कप्तान के पीछे नहीं होंगे तो गोली खा जाएंगे. मेरा कप्तान अगर मुझे मैदान पर मरने के लिए कहेगा तो मैं वो भी करूंगा.' वहीं रैना ने सीरीज खत्म होने के बाद कहा कि आप धोनी के शानदार रिकॉर्ड्स और उपलब्धियों का अनादर नहीं कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement