टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत रोड एक्सीडेंट के बाद क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं. पंत की पिछले महीने कोकिलाबेन हॉस्पिटल में सर्जरी हुई थी. उस सर्जरी के बाद पंत ने अपनी पहली फोटो शेयर की थी. शेयर की गई फोटो में ऋषभ पंत बैसाखी के सहारे चलते नजर आ रहे हैं और उनके पैर में प्लास्टर भी दिख रहा था.
ऋषभ पंत ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'एक कदम आगे, एक कदम मजबूत और एक कदम बेहतर.' पंत की फोटो पर फैन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं और उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.
ऋषभ के फोटो शेयर करने के बाद उनकी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने भी कमेंट किया. ईशा नेगी ने ऋषभ पंत को 'Fighter' कहा है. साथ ही ईशा ने रेड हार्ट वाली इमोजी भी पोस्ट की. 30 दिसंबर 2022 को पंत के एक्सीडेंट के बाद ईशा नेगी एक महीने से ज्यादा समय तक सोशल मीडिया से दूर रहीं और उन्होंने इस दौरान इंस्टाग्राम पर कोई भी पोस्ट नहीं किया था.
ऋषभ पंत इंटरनेशनल क्रिकेट में कब वापसी करेंगे यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है. लेकिन आशंका जताई जा रही है पंत इस साल ज्यादातर महीनों तक क्रिकेटिंग एक्शन से दूर ही रहेंगे. पंत पिछले महीने हुई श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से बाहर रहे थे. साथ ही मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भी उन्हें टीम में नहीं चुना गया है. यही नहीं पंत के आईपीएल और एशिया कप से भी बाहर रहने की पूरी संभावना है. वनडे वर्ल्ड कप में भी पंत के भाग लेने पर संशय है.
पंत को लेकर कपिल देव ने दिया था ये बयान
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कुछ दिन पहले एक हैरान कर देने वाला बयान दिया था. कपिल देव ने कहा था कि जब पंत पूरी तरह से फिट होंगे तो वह उन्हें थप्पड़ मारना चाहेंगे. कपिल देव ने कहा था कि वह पंत को अपने बेटे की तरह मानते हैं और उन्हें बहुत प्यार करते हैं, लेकिन यह भी सच है कि एक गलती की वजह से भारतीय टीम का कॉम्बिनेश बिगड़ गया है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत की कमी साफ खल रही है. ऋषभ पंत नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए जो योगदान देते हैं, उसकी बराबरी करना मुश्किल है. स्पिनरों के खिलाफ रन बनाने की उनकी क्षमता को दोहराना भी मुश्किल है. पंत की गैरमौजूदगी में केएस भरत और ईशान किशन को टेस्ट टीम में शामिल किया गया था.