scorecardresearch
 

Ishan Kishan Arshdeep Singh: ईशान किशन को टी20 से बाहर करने का आया टाइम? इस प्लेयर ने भी टीम को हराने में कसर नहीं छोड़ी

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 मैच में भारतीय टीम को 21 रनों से हार झेलनी पड़ी. यह मैच ईशान किशन के होम ग्राउंड रांची में खेला गया, जिसमें वह बुरी तरह फ्लॉप रहे. इनके अलावा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में 51 रन लुटा दिए थे.

Advertisement
X
भारतीय टीम के युवा ओपनर ईशान किशन. (Getty)
भारतीय टीम के युवा ओपनर ईशान किशन. (Getty)

Ishan Kishan Arshdeep Singh: भारतीय टीम के युवा ओपनर ईशान किशन को अब टी20 टीम से बाहर करने का समय आ गया है. यह बात हम उनके आंकड़ों को देखकर कह रहे हैं, जो पिछले 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने बनाए हैं. ईशान का रिकॉर्ड इन मैचों में बेहद ही खराब रहा है. उनके अलावा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी भारतीय टीम को हराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है.

Advertisement

यदि ईशान की बात करें, उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में भले ही दोहरा शतक जमाया हो, लेकिन टी20 में उनका प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है. ईशान ने पिछले 10 टी20 मैचों में कोई फिफ्टी भी नहीं लगाई है. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 37 रन रहा है.

पिछले 10 मैच में ईशान का औसत सिर्फ 13.80

ईशान किशन ने पिछले 10 टी20 मुकाबलों में सिर्फ 138 रन ही बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत बेहद खराब यानी 13.80 ही रहा है. ईशान किशन ने अब तक करियर में कुल 25 टी20 मैच खेले, जिसमें 26.37 की औसत से 633 रन बनाए हैं. यानी करियर औसत भी अब तक बेहतर नहीं रहा है.

इस नए साल यानी 2023 में ईशान किशन ने अब तक 4 टी20 मैच खेले, जिसमें सिर्फ 44 रन बनाए हैं. भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज खेल रही है. जिसका पहला मैच भी ईशान के होम ग्राउंड रांची में हुआ था. इसमें भी ईशान 4 रन ही बना सके. भारतीय टीम को इस मैच में 21 रनों से हार झेलनी पड़ी.

Advertisement

 

अर्शदीप की नोबॉल से परेशान, जमकर रन लुटाए

दूसरा प्लेयर जिसे टीम से बाहर करने की बात कर रहे हैं, वह तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह हैं. जब भारतीय टीम को उनकी बेहद जरूरत होती है, तभी वह नोबॉल डालकर खेल बिगाड़ देते हैं. इस कारण भारतीय टीम जीता हुआ मैच भी हारने की कगार पर पहुंच जाती है. न्यूजीलैंड के खिलाफ रांची टी20 मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ.

कप्तान हार्दिक पंड्या ने न्यूजीलैंड की पारी का 20वां ओवर अर्शदीप को दिया था. इस ओवर में अर्शदीप ने नोबॉल से शुरुआत की. पहली ही गेंद नोबॉल डाली, जिस पर कीवी बल्लेबाज डेरेल मिचेल ने छक्का जमाया. इसके बाद इस ओवर में अर्शदीप ने कुल 27 रन लुटा दिए. मिचेल ने अर्शदीप के ओवर में कुल तीन छक्के और एक चौका जमाया. यह रन भारतीय टीम को आखिर में बेहद भारी पड़े और टीम 21 रनों के अंतर से हारी.

 

Advertisement
Advertisement