टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन टी20 की सीरीज के पहले मैच में भारतीय ओपनर ईशान किशन की तबाही मचा देने वाली पारी देखने को मिली. मैच में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 199 रन बनाए.
टीम इंडिया के लिए ईशान ने ताबड़तोड़ तरीके से 56 बॉल पर 89 रन की पारी खेली. इस दौरान ईशान ने तीन छक्के और 10 चौके जमाए. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर 111 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी.
पिछली 5 पारियों में एक फिफ्टी
ईशान किशन के बल्ले से पिछली 5 इंटरनेशनल मैच में यह पहली आतिशी पारी देखने को मिली. इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई तीन टी20 की सीरीज में ईशान ने 35, 2 और 34 रन ही बनाए थे. उससे पहले एक वनडे में 28 रन बनाए थे. इन सभी में स्ट्राइक रेट भी बेहद ही कम का रहा था.
तब उन्हें आलोचनाओं का भी शिकार होना पड़ा था, लेकिन इस पारी से ईशान ने सभी को करारा जवाब दिया है. ईशान ने 3 वनडे में 88 और 8 टी20 में 184 रन बनाए हैं. दोनों फॉर्मेट में एक-एक फिफ्टी जमाई है.
Ishan Kishan's brilliant knock of 89 comes to an end.
— ICC (@ICC) February 24, 2022
Dashun Shanaka gets the big wicket for the visitors. #INDvSL | 📝 https://t.co/YXIT9WrBeI pic.twitter.com/kuYX5xvIRv
IPL नीलामी में ईशान इस बार सबसे महंगे बिके
ईशान किशन इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मेगा ऑक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे प्लेयर बने हैं. उनके लिए मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने 15.25 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी बोली लगाकर खरीदा. साथ ही 23 साल के ईशान किशन मुंबई इंडियंस में कप्तान रोहित शर्मा के बाद सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. ईशान पिछले सीजन में भी मुंबई के लिए भी खेलते नजर आए थे. फ्रेंचाइजी उन्हें रिटेन नहीं कर सकी थी.