साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 में टीम इंडिया (Team India) के युवा ओपनर ईशान किशन पूरे रंग में दिखाई दिए. ईशान ने सिर्फ 34 बॉल में 54 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे. लेकिन इस पारी के दौरान ईशान किशन की साउथ अफ्रीकी प्लेयर से तीखी बहस भी हो गई.
दरअसल, ईशान किशन जिस वक्त बल्लेबाजी कर रहे थे उस दौरान साउथ अफ्रीकी बॉलर तबरेज़ शम्सी से भिड़ गए. ये सब हुआ जब टीम इंडिया की पारी का नौवां ओवर चल रहा था और ईशान किशन ने छक्का जड़ दिया.
इसी के बाद तबरेज़ शम्सी ने ईशान किशन को कुछ कहा, जिसका उन्होंने तपाक से जवाब भी दिया. ईशान किशन और तबरेज़ शम्सी के बीच हुई इस तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) June 14, 2022
आपको बता दें कि ईशान किशन साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही इस सीरीज़ में अच्छे टच में हैं और सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. ईशान किशन ने अभी तक सीरीज़ में 3 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 164 रन बनाए हैं. ईशान किशन ने सीरीज़ में अभी तक दो फिफ्टी भी जड़ी हैं.
बुधवार को विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे टी-20 में ईशान किशन ने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर 97 रनों की तूफानी पार्टनरशिप की. ईशान किशन ने 54 और ऋतुराज गायकवाड ने 57 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया ने इन्हीं पारियों के दमपर 179 का स्कोर बनाया.
भारत ने अफ्रीका को 180 का टारगेट दिया, लेकिन साउथ अफ्रीकी टीम 131 पर ही ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया की ओर से हर्षल पटेल ने चार, युजवेंद्र चहल ने तीन विकेट लिए.