scorecardresearch
 

Ishan Kishan India vs South Africa: मैच देखने आई आंटी बोली- मेरे घर का शीशा तोड़ो, ईशान किशन ने दिया मजेदार जवाब

टीम इंडिया ने रांची वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया. इसी के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर हुई. मैच में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन ने मैच विनिंग पारी खेली. ईशान ने 84 बॉल पर 93 रनों की आतिशी पारी खेली. इस दौरान ईशान ने 7 छक्के और 4 चौके भी जमाए...

Advertisement
X
Ishan Kishan and aunty in Ranchi (@BCCI)
Ishan Kishan and aunty in Ranchi (@BCCI)

Ishan Kishan India vs South Africa: टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बैटर ईशान किशन ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई है. ईशान रविवार (9 अक्टूबर) को अपने घरेलू मैदान रांची में खेल रहे थे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस वनडे में ईशान ने मैच विनिंग पारी खेली.

Advertisement

घरेलू मैदान पर फैन्स ने ईशान से शतक की डिमांड की थी, लेकिन वह इसे पूरा करने से चूक गए. मैच में ईशान ने 84 बॉल पर 93 रनों की आतिशी पारी खेली. इस दौरान ईशान ने 7 छक्के और 4 चौके भी जमाए. सीरीज के इस दूसरे वनडे मैच में ईशान का स्ट्राइक रेट 110.71 का रहा.

ईशान ने आंटी के पैर भी छुए

मैच के बाद 24 साल के ईशान को घरेलू फैन्स ने घेर लिया. इसी दौरान एक आंटी भी मिलीं, जो ईशान की काफी करीबी परिचित दिख रही थीं. उन्होंने भारतीय प्लेयर से कहा कि मैं कहती थी कि मेरे घर का शीशा तोड़े. लगता है अब टूट जाएगा. इसके बाद जाते-जाते ईशान कहते हैं कि आंटी अपने घर पर खाना कब खिला रही हो.

ईशान का फैन्स से मिलते हुए वीडियो बीसीसीआई ने ही शेयर किया है. वीडियो में दिखाया गया है कि ईशान उन आंटी को मिलकर उनके पैर भी छूते हैं. आंटी पूछती हैं कि अगली बार कब आओगे. इसी दौरान ईशान को एक ऐसा भी व्यक्ति मिलता है, जो शार्दुल ठाकुर को जबरा फैन है. उसने ईशान को एक कार्ड भी दिया, जिसमें लिखा था- शार्दुल ठाकुर 54 (दिल वाला इमोजी). 

Advertisement

फैन्स की डिमांड पूरी करने से चूके ईशान

मैच के बाद ईशान किशन ने कहा, 'ये मेरा घरेलू मैदान है. यहां फैन्स मुझे और मैच को देखने आए थे. फील्डिंग के दौरान फैन्स ने मुझसे शतक लगाने की डिमांड की थी. दुर्भाग्य से मैं चूक गया, लेकिन मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मेरी टीम जीती है. शायद अगले मुकाबले में बेस्ट दे सकूंगा और टीम को फिर से जीत दिलाऊंगा.'

ईशान ने कहा, 'मैंने रांची में काफी मुकाबले खेले हैं. यहां कभी कभी बैटिंग करना मुश्किल हो जाता है, खासकर नए बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं होता. यही वजह भी थी कि हम बॉल देखकर खेल रहे थे. खराब शॉट नहीं खेलना चाहते थे. हम विपक्षी टम पर दवाब बनाना चाहते थे. इसमें हमारी पॉजिटिविटी ने काफी मदद की.'

टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीता दूसरा वनडे मैच

मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका ने सात विकेट पर 278 रन बनाए थे. एडेन मार्करम ने 79 और रीजा हेंड्रिक्स ने 74 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. 

जवाब में भारतीय टीम ने 45.5 ओवरों में तीन विकेट खोकर ही टारगेट को हासिल कर 7 विकेट से मैच जीत लिया. श्रेयस अय्यर ने शानदार बैटिंग करते हुए नाबाद 113 रनों की पारी खेली. यह उनके वनडे इंटरनेशनल करियर का महज दूसरा शतक रहा, वहीं ईशान किशन ने 93 रनों का योगदान दिया. अब सीरीज का आखिरी मैच 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाना है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement