scorecardresearch
 

ICC रैंकिंग में ईशान किशन का तूफान, लगाई 117 पायदान की छलांग, कोहली को भी फायदा

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने वनडे में डबल सेंचुरी लगाते ही धमाल मचा दिया है. उन्होंने आईसीसी की रैंकिंग में 117 पायदान की लंबी छलांग लगाई है. उनके अलावा शतकवीर विराट कोहली ने भी टॉप-10 में एंट्री कर ली है. जबकि स्पिनर कुलदीप यादव को भी फायदा हुआ...

Advertisement
X
Ishan Kishan (Getty)
Ishan Kishan (Getty)

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को प्लेयर्स की ताजा रैंकिंग जारी की है, जिसमें भारतीय स्टार बल्लेबाज ईशान किशन ने धमाल मचा दिया है. ईशान ने वनडे प्लेयर्स की रैंकिंग में 117 पायदान की लंबी छलांग लगाई है. साथ ही पूर्व कप्तान विराट कोहली को भी फायदा हुआ और वह टॉप-10 में वापस पहुंच गए हैं.

Advertisement

दरअसल, ईशान किशन ने हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर वनडे क्रिकेट में डबल सेंचुरी लगाई थी. उन्होंने 131 बॉल पर 210 रनों की पारी खेली थी. इस पारी का ईशान को रैंकिंग में बम्पर फायदा हुआ. उन्होंने 117 पायदान की छलांग लगाई और अब 37वें नंबर पर पहुंच गए हैं. रैंकिंग देखने के लिए यहां क्लिक करें...

धवन, रोहित और राहुल को हुआ नुकसान

इसी वनडे मैच में विराट कोहली ने भी शानदार शतक जमाया था. उन्होंने 91 बॉल पर 113 रनों की पारी खेली थी. इससे कोहली को भी रैंकिंग में तीन पायदान का फायदा हुआ है. कोहली फिर से टॉप-10 में एंट्री की और अब 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं. कोहली-ईशान के अलावा श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, रोहित शर्मा और केएल राहुल को रैंकिंग में नुकसान झेलना पड़ा है.

Advertisement

श्रेयस अय्यर ने दूसरे वनडे में 82 रनों की पारी खेली थी. इसके दम पर वह 15वें नंबर पर पहुंचे थे. मगर अब 17वें पायदान पर फिसल गए हैं. जबकि शिखर धवन तीन पायदान फिसलकर 22वें नंबर पर आ गए हैं. जबकि कप्तान रोहित शर्मा को दो स्थान का नुकसान हुआ. वह 9वें नंबर पर आ गए हैं. केएल राहुल भी दो पायदान फिसलकर 39वें नंबर पर आ गए हैं.

स्पिनर कुलदीप यादव को 6 पायदान का फायदा

बल्लेबाजों की टॉप-10 रैंकिंग में दो ही भारतीय विराट कोहली और रोहित शर्मा हैं. जबकि पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम टॉप पर काबिज हैं. वनडे फॉर्मेट के टॉप-10 गेंदबाजों और ऑलराउंडर्स की लिस्ट में एक भी भारतीय खिलाड़ी नहीं है. स्पिनर कुलदीप यादव को 6 पायदान का फायदा हुआ है. वह 27वें नंबर पर आ गए हैं.

 

Advertisement
Advertisement