scorecardresearch
 

Ishan Kishan Team India: ईशान किशन के लिए फिर खुले टीम इंडिया के दरवाजे... इस सीरीज में वापसी तय! शुभमन गिल पर भी बड़ा अपडेट

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए शुभमन गिल समेत कुछ खिलाड़ियों आराम दिए जाने की संभावना है. ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की किस्मत बदल सकती है. ईशान किशन काफी महीनों से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं.

Advertisement
X
Ishan Kishan (Courtesy: PTI)
Ishan Kishan (Courtesy: PTI)

भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट और टी20 मैच खेलने जा रही है. पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर (गुरुवार) से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं 27 सितंबर (शुक्रवार) से कानपुर के ग्रीन पार्क में दूसरा टेस्ट मैच होगा. इसके बाद दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज होगी. पहला टी20 6 अक्टूबर, दूसरा टी20 9 अक्टूबर और तीसरा टी20 12 अक्टूबर को खेला जाएगा.

Advertisement

ये प्लेयर्स करेंगे आराम... ईशान की होगी वापसी!

अब बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक टी20 सीरीज में कुछ को आराम दिया जाएंगा, ताकि वे न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पूरी तरह तरोताजा रह सकें. ऐसे में उप-कप्तान शुभमन गिल को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से रेस्ट दिया जा सकता है. गिल के अलावा तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को टी20 सीरीज के लिए आराम दिए जाने की संभावना है.

रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि ऋषभ पंत को टी20 सीरीज के लिए भी आराम दिया जा सकता है. ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की भी किस्मत बदल सकती है. ईशान काफी महीनों से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. ईशान मानसिक थकान का हवाला देते हुए पिछले साल साउथ अफ्रीका दौरे पर बीच से ही हट गए थे. फिर उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलने भी रुचि नहीं दिखाई थी. इसके बाद उनकी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी छुट्टी हो गई थी.

Advertisement

PANT

यह भी पढ़ें: बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट छिना, टीम से बाहर हुए... सरप्राइज एंट्री के बाद ईशान ने जड़ा शतक

बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, 'हां, शुभमन को बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए आराम दिया जाएगा. अगर आप मैचों की संख्या देखें, तो तीन टी20 इंटरनेशनल 6 अक्टूबर (ग्वालियर), 9 (दिल्ली) और 12 (हैदराबाद) को खेले जाएंगे. फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट 16 अक्टूबर से शुरू होगा. इसलिए तीन दिनों का फासला रहने के चलते शुभमन गिल को ब्रेक देना महत्वपूर्ण है.'

टीम इंडिया का शेड्यू काफी टाइट

ईशान किशन ने बुची बाबू टूर्नामेंट के जरिए घरेलू क्रिकेट में वापसी की थी. बुची बाबू टूर्नामेंट में ईशान ने झारखंड की ओर से मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच में शतकीय पारी खेली थी. फिर उन्होंने दलीप ट्रॉफी में इंडिया-सी के लिए शतक लगाया. ईशान के इंटरनेशनल कर‍ियर की बात करें तो ईशान ने 2 टेस्ट में 78 रन, 27 वनडे में 933 रन और 32 टी20 मैचों में 796 रन बनाए हैं. वहीं उन्होंने कुल 36 श‍िकार किए हैं.

देखा जाए तो भारतीय टीम को 19 सितंबर के बाद से अगले 111 दिनों (3 महीने 19 दिन) में 10 टेस्ट मैच खेलने हैं. जबकि ओवरऑल 5 महीने में 10 टेस्ट के अलावा 8 टी20 और 3 वनडे मुकाबले खेलने हैं. बांग्लादेश के बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर पांच टेस्ट मैच खेलने हैं.

Advertisement

बांग्लादेश का भारत दौरा
पहला टेस्ट- चेन्नई- 19 से 23 सितंबर
दूसरा टेस्ट- कानपुर- 27 सितंबर से 1 अक्टूबर
पहला टी20- ग्वालियर- 6 अक्टूबर
दूसरा टी20- दिल्ली- 9 अक्टूबर
तीसरा टी20- हैदराबाद- 12 अक्टूबर

न्यूजीलैंड का भारत दौरा (2024)
16-20 अक्टूबर: पहला टेस्ट, बेंगलुरु
24-28 अक्टूबर: दूसरा टेस्ट, पुणे
1-5 नवंबर: तीसरा टेस्ट, मुंबई

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर-जनवरी 2025)
22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवा टेस्ट, सिडनी

इंग्लैंड का भारत दौरा
पहला टी20- 22 जनवरी- कोलकाता
दूसरा टी20- 25 जनवरी- चेन्नई
तीसरा टी20- 28 जनवरी- राजकोट
चौथा टी20- 31 जनवरी- पुणे
पांचवा टी20- 2 फरवरी-  मुंबई

पहला वनडे- 6 फरवरी- नागपुर
दूसरा वनडे- 9 फरवरी- कटक
तीसरा वनडे- 12 फरवरी- अहमदाबाद

Live TV

Advertisement
Advertisement