scorecardresearch
 

IPL 2024, Ishan Kishan: हार की हैट्रिक लगाने वाली मुंबई ने ईशान को दी ये सजा... VIDEO भी शेयर किया

मुंबई की टीम को इस IPL 2024 सीजन के शुरुआती तीनों मैच में हार का सामना करना पड़ा है. साथ ही कप्तान हार्दिक पंड्या को भी फैन्स के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच मुंबई इंडियंस के मैनेजमेंट ने एक कड़ा फैसला किया. उन्होंने एक नियम तोड़ने के कारण ईशान किशन को खास सजा दी है, जिसका वीडियो भी शेयर किया है...

Advertisement
X
सुपरमैन की ड्रेस में ईशान किशन. (@MITeam)
सुपरमैन की ड्रेस में ईशान किशन. (@MITeam)

IPL 2024, Ishan Kishan: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) टीम के लिए अब तक कुछ भी ठीक नहीं रहा है. फ्रेंचाइजी ने इस सीजन में 5 बार खिताब जिताने वाले रोहित शर्मा को हटाकर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया. इसके बाद टीम का प्रदर्शन बेकार होता चला गया.

Advertisement

मुंबई की टीम को इस सीजन के शुरुआती तीनों मैच में हार का सामना करना पड़ा है. साथ ही कप्तान पंड्या को भी फैन्स के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच मुंबई इंडियंस के मैनेजमेंट ने एक कड़ा फैसला किया. 

सुपरमैन की ड्रेस पहने नजर आए ईशान

मैनेजमेंट ने ईशान किशन समेत 2-3 खिलाड़ियों को अनोखे अंदाज में सजा दी है. साथ ही फ्रेंचाइजी ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है. मैनेजमेंट ने अपने खिलाड़ियों के लिए एक नई अनोखी ड्रेस बनाई. ये सुपरमैन आउटफिट है, जिसे ईशान किशन पहने नजर आए.

ईशान का ये लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैन्स भी हैरान हैं कि आखिर ऐसा क्यों किया गया? मगर अब इसकी असली वजह सामने आई है. दरअसल, यदि कोई खिलाड़ी टीम मीटिंग में देर से आता है तो उसे इस तरह की सजा दी जाती है.

Advertisement

अब तक ईशान का बल्ला खामोश रहा

मुंबई टीम जब भी अगले मैच के लिए ट्रेवल करेगी तो सजा के तौर पर उस खिलाड़ी को सुपरमैन आउटफिट पहनकर जाना होगा. मैनेजमेंट ने ये नियम टीम के माहौल को चिल रखने के लिए बनाया है. बता दें कि ईशान का बल्ला अब तक खामोश ही रहा है. उन्होंने 3 मैचों में सिर्फ 50 रन बनाए, जिसमें एक बार खाता भी नहीं खोल सके.

मौजूदा सीजन में मुंबई को पहले मैच में गुजरात, दूसरे मैच में हैदराबाद और तीसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है. मुंबई की टीम को अब अपना अगला मैच रविवार यानि 7 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है.

इस सीजन में मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड:

हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव (शुरुआती मैचों से बाहर), ईशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहाल वढेरा, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, ल्यूक वुड, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्जी, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, नमन धीर, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा, क्वेना मफाका.

Live TV

Advertisement
Advertisement