scorecardresearch
 

'जबरदस्ती नहीं की जा सकती...', ईशान किशन-श्रेयस अय्यर की 'बगावत' का टीम इंड‍िया के इस भारतीय विकेटकीपर ने किया खुला समर्थन

Wriddhiman Saha on Ishan kishan Shreyas Iyer BCCI Controversy: ईशान किशन और श्रेयस अय्यर हाल में घरेलू क्रिकेट से नदारद रहे, उन्होंने रणजी मैचों से दूरी बना ली. इस पर बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया. रणजी मैचों से दूरी होने पर ऋद्धिमान साहा ने भी खुला समर्थन किया है.

Advertisement
X
Wriddhiman Saha supported Ishan Kishan-Shreyas Iyer
Wriddhiman Saha supported Ishan Kishan-Shreyas Iyer

Ishan kishan- Shreyas Iyer BCCI Controversy: भारत के अनुभवी विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा लंबे अर्से से नेशनल टीम से बाहर हैं. लेकिन वो ईशान किशन-श्रेयस अय्यर के हाल‍िया विवाद पर कूद पड़े हैं.  दरअसल, ईशान और अय्यर का बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया. जिसकी वजह दोनों का घरेलू क्रिकेट से गायब होना रहा.

Advertisement

साहा ने कहा अगर कोई ख‍िलाड़ी घरेलू क्रिकेट में नहीं खेलना चाहता तो कुछ भी ‘जबरदस्ती’ नहीं किया जा सकता. साहा ने हालांकि यह बात भी मानी कि घरेलू क्रिकेट ही आधार है,  हर खिलाड़ी को आगे बढ़ने के लिए इसे महत्व देना चाहिए.

घरेलू क्रिकेट में साहा बंगाल की टीम से खेलते हैं. वहीं आईपीएल में वो अब गुजरात टाइटन्स से खेलते हुए नजर आएंगे. दरअसल, साहा ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को 27 फरवरी को 2023-24 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किए कर दिया गया, साहा उसी पर बयान दे रहे थे. बीसीसीआई ने एक बयान में कहा था कि ईशान और अय्यर के नाम पर विचार नहीं किया गया.

साहा ने ईशान और अय्यर को बाहर किए जाने के संदर्भ में कहा, ‘यह बीसीसीआई का फैसला है और संबंधित खिलाड़ियों का व्यक्तिगत निर्णय है. आप जबरदस्ती कुछ नहीं कर सकते.’

Advertisement

श्रेयस अय्यर और ईशान किशन हाल तक भारतीय टीम का हिस्सा थे. दोनों पिछले साल 50 ओवरों कप में भी टीम का हिस्सा थे. ईशान आखिरी बार दिसंबर में भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान टेस्ट टीम का हिस्सा थे जबकि अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही मौजूदा सीरीज के पहले दो टेस्ट खेले.

यह भी पढ़ें: BCCI Annual Contract List: ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को तगड़ा झटका... बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से किया बाहर, देखें पूरी लिस्ट

Ishan

जब मैं फ‍िट होता हूं तो क्लब क्रिकेट भी खेलता हूं: साहा 

विकेटकीपर बल्लेबाज साहा ने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि एक क्रिकेटर को हर मैच को समान महत्व देना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘जब भी मैं फिट होता हूं तो मैं खेलता हूं, यहां तक मैंने क्लब मैच भी खेले हैं, ऑफ‍िस के मैच भी खेले हैं, मैं हमेशा एक मैच को एक मैच की तरह लेता हूं. मेरे लिए सभी मैच बराबर हैं, अगर हर खिलाड़ी इस तरह से सोचता है तो वह अपने करियर में केवल समृद्ध होंगे और यह भारतीय क्रिकेट के लिए भी बेहतर होगा.’

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma- Ishan kishan: 'कई ख‍िलाड़ी गायब...', ईशान किशन की टीम इंड‍िया में वापसी और मुश्क‍िल? रोहित शर्मा के इस बयान ने दिए कड़े संकेत

Advertisement

सरफराज खान की साहा ने की तारीफ 

साहा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि घरेलू क्रिकेट का महत्व हमेशा रहता है, क्योंकि अगर मैं सरफराज खान के बारे में बात करूं तो उसने पिछले चार-पांच सालों में काफी रन बनाए हैं. निश्चित रूप से उसने अच्छा प्रदर्शन किया है.’

ध्रुव जुरेल के बारे में क्या बोले साहा? 

साहा ने इस बीच युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल की बल्लेबाजी को शानदार बताया. जुरेल ने तीसरे टेस्ट में डेब्यू करते हुए 46 रनों की शानदार पारी खेली, इसके बाद रांची में चौथे टेस्ट में 90 और 39 रन बनाए, जिसके लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया.

उन्होंने कहा, ‘मैंने उन्हें (जुरेल) घरेलू क्रिकेट में कभी खेलते हुए नहीं देखा, यहां तक कि टेस्ट मैचों में भी मैंने उनकी पारी के हाइलाइट्स देखे हैं, लेकिन उसकी बल्लेबाजी शानदार है, उसने टीम के लिए पिछला टेस्ट जीता.’

ऋद्धिमान साहा का इंटरनेशनल कर‍ियर 

ऋद्धिमान साहा ने 40 टेस्ट खेले और 104 शिकार (92 कैच और 12 स्टंपिंग) करते हुए 1,353 रन बनाए. वहीं साहा ने 9 वनडे मैचों में भी खेले 13.66 के एवरेज से 41 रन बनाए हैं. वहीं साहा 161 आईपीएल मैच भी खेल चुके हैं. जहां उन्होंने 2798 रन बनाए हैं. इसके अलावा वो आईपीएल में 88 कैच और 24 स्टम्प भी कर चुके हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement