Ishan Kishan Hundred: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के लिए पिछला साल यानी 2023 बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा था. उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक लिया था. इसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें टीम से बाहर करते हुए इसी साल के शुरुआत में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी हटा दिया था. इसके बाद कई तरह की खबरें सामने आने लगी थीं.
हालांकि ईशान किशन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में वापसी की, लेकिन वो सेलेक्टर्स के बीच छाप नहीं छोड़ सके थे. यही वजह रही कि ईशान को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भी टीम में नहीं चुना गया था.
वापसी करते ही पहली पारी में शतक जड़
मगर अब ईशान ने अपने बल्ले की धमक दिखाते हुए आग उगलती हुई पारी खेली. उम्मीद है कि उन्होंने अपनी इस पारी से सेलेक्टर्स को जरूर रिझाया होगा. दरअसल, दलीप ट्रॉफी के पहले दौर में चोट के कारण बाहर रहने वाले ईशान किशन को 12 सितंबर को इंडिया सी की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया.
इस दौरान ईशान किशन पूरे रंग में नजर आए. ईशान ने 120 गेंदों में 102 रनों की धांसू शतकीय पारी खेली. इस पारी में 14 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. शतक पूरा करने के कुछ देर बाद ही ईशान किशन 111 (126) रन बनाकर आउट हुए, उन्हें मुकेश कुमार ने क्लीन बोल्ड किया.
ईशान की इंडिया-सी टीम में सरप्राइज एंट्री
इस पारी के दम पर ईशान ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली घरेलू टी20 सीरीज के लिए दावेदारी पेश कर दी है. सेलेक्टर्स अब शायद ही ईशान को नजरअंदाज कर पाएंगे. बता दें कि ईशान किशन के इंडिय-सी टीम में शामिल होने से कई लोग हैरान रह गए, क्योंकि दूसरे दौर की टीम की लिस्ट जारी होने पर उनका नाम नहीं था.
वहीं मीडिया रिलीज में इंडिया सी टीम में कोई बदलाव नहीं होने की बात कही गई थी. ईशान पहले इंडिया डी टीम का हिस्सा थे. बीसीसीआई ने किशन को दलीप ट्रॉफी में शामिल करने को लेकर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है.
इस साल की शुरुआत में ईशान किशन को बीसीसीआई की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से श्रेयस अय्यर के साथ बाहर कर दिया गया था. नेशनल टीम में ना खेलने के बावजूद घरेलू क्रिकेट खेलने के BCCI के आदेश का पालन ना करने पर उनके खिलाफ एक्शन हुआ था.
दिसंबर 2023 से बाहर हैं ईशान किशन
ईशान पिछले साल दिसंबर में निजी कारणों का हवाला देते हुए साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज से नाम वापस ले लिया था. उसके बाद से उन्हें किसी भी भारतीय टीम में नहीं चुना गया. पिछले महीने किशन ने बुची बाबू टूर्नामेंट के साथ झारखंड कप्तान के रूप में घरेलू क्रिकेट में वापसी की थी, लेकिन उनकी भागीदारी दो मैचों तक ही सीमित रही, क्योंकि उनकी टीम लीग चरण से आगे नहीं बढ़ सकी.
ईशान किशन ने IPL के 105 मैचों में 2644 रन 28.43 के एवरेज और 135.87 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. वहीं उनके नाम 56 शिकार भी हैं. ईशान के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 2 टेस्ट में 78 रन, 27 वनडे 933 रन, 32 मैचों में 796 रन बनाए हैं. उन्होंने कुल 36 शिकार किए हैं.