बंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन चिन्नास्वामी स्टेडियम में ईशांत शर्मा का ओजीबोगरीब एक्सप्रेशन सुर्खियों में रहा. ईशांत अपनी प्रभावशाली गेंदबाजी से उस ओवर में विकेट तो नहीं ले पाए, लेकिन सबका मनोरंजन जरूर किया. उनका यह वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल हो चुका है.
क्या हुआ था ईशांत शर्मा के उस ओवर में
ईशांत 27वें ओवर में स्टीव स्मिथ को गेंदबाजी कर रहे थे. इस ओवर में उन्होंने स्मिथ को कई बार बीट किया. इसके बाद ईशांत ने स्मिथ का मजाक उड़ाते हुए अजीब शक्ल बनाई, जिसे देखने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.
स्मिथ ने भी बल्ला दिखा किया पलटवार
लेकिन उसी ओवर की अगली गेंद पर स्मिथ ने भी पलटकर करते हुए इशांत शर्मा को बल्ला दिखा दिया. जिसके बाद ओवर के बीच में कई बार स्मिथ और कोहली में कहासुनी हुई. पहले टेस्ट में भी भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और कप्तान स्मिथ के बीच मजाक चला था. लेकिन स्मिथ ने शतक लगाकर टीम को जीत की राह पर डाल दी थी.
दूसरे दिन रेनशॉ का एक्सप्रेशन भी सुर्खियों में रहा-
कप्तान कोहली और अश्विन की रेनशॉ से कहासुनी-