scorecardresearch
 

IND vs NZ: ईशांत शर्मा फिटनेस टेस्ट में पास, न्यूजीलैंड में भारतीय टीम से जुड़ेंगे

ईशांत शर्मा ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. अब वह 21 फरवरी से न्यूजीलैंड दौरे पर होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम से जुड़ेंगे.

Advertisement
X
ईशांत शर्मा (फाइल)
ईशांत शर्मा (फाइल)

Advertisement

  • न्यूजीलैंड दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज
  • पहला टेस्ट 21 फरवरी से वेलिंग्टन में

भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. अब वह 21 फरवरी से न्यूजीलैंड दौरे पर होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम से जुड़ेंगे. सूत्रों ने आईएएनएस से बातचीत में इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि ईशांत ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है.

सूत्रों के मुताबिक, 'हां, उन्होंने (ईशांत) फिटनेस फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और अब वह न्यूजीलैंड दौरे पर होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम से जुड़ेंगे.'

31 साल के ईशांत को अरुण जेटली स्टेडियम में विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच (19-22 जनवरी) के दौरान टखने में चोट लग गई थी. यह चोट ग्रेड-3 की थी, जिसके कारण ईशांत को छह सप्ताह आराम करने की सलाह दी गई थी.

Advertisement

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के निदेशक संजय भारद्वाज ने तब आईएएनएस से कहा था कि तेज गेंदबाज ईशांत न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर हो गए हैं, क्योंकि उन्हें छह सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी गई है.

ईशांत को विदर्भ की दूसरी पारी के दौरान पांचवें ओवर में टखने में चोट लग गई थी. चोट के कारण वह मैदान से बाहर चले गए थे. इसके बाद उनका एमआरआई स्कैन कराया गया था, जहां रिपोर्ट में उन्हें गंभीर चोट लगने की बात सामने आई थी.

भारत को न्यूजीलैंड में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला टेस्ट 21 से 25 फरवरी के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 29 फरवरी से चार मार्च तक खेला जाएगा.

Advertisement
Advertisement