scorecardresearch
 

ट्राई सीरीज के पहले मैच के लिए फिट नहीं ईशांत और जडेजा

ट्राई सीरीज में टीम इंडिया रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इससे पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर है. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और ईशांत शर्मा इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. टीम के कैप्टन कूल एम एस धोनी ने शनिवार को कहा कि दोनों खिलाड़ी रविवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर होने वाले इस मैच के लिए फिट नहीं हैं.

Advertisement
X
ईशांत शर्मा और रवींद्र जडेजा
ईशांत शर्मा और रवींद्र जडेजा

ट्राई सीरीज में टीम इंडिया रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इससे पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर है. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और ईशांत शर्मा इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. टीम के कैप्टन एम एस धोनी ने शनिवार को बताया कि दोनों खिलाड़ी रविवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर होने वाले इस मैच के लिए फिट नहीं हैं.

Advertisement

धोनी ने मैच से पहले कहा कि ट्राई सीरीज से वर्ल्ड कप की तैयारियों में बहुत मदद मिलेगी. धोनी के मुताबिक, 'इस सीरीज का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि वर्ल्ड कप से ठीक पहले हमें सही टीम संयोजन का मौका मिल जाएगा. साथ ही जिन खिलाड़ियों को हल्की चोट है उन पर इस सीरीज के दौरान खेलने का ज्यादा दबाव भी नहीं दिया जाएगा, जिससे वर्ल्ड कप से पहले वे सभी फिट हो सकें.'

धोनी ने कहा, 'कुछ खिलाड़ियों को हल्की चोटें हैं और हम उसमें सुधार पर नजर रखे हुए हैं. ईशांत और जडेजा रविवार के मैच में हिस्सा नहीं लेंगे.' गेंदबाजी की प्लानिंग पर बात करते हुए धोनी ने कहा कि वे चाहते हैं कि उनके गेंदबाज सही यॉर्कर गेंद डालने की तकनीक पर ज्यादा मेहनत करें.

धोनी ने कहा, 'यॉर्कर और बाउंसर का इस्तेमाल एक अहम हथियार होगा और हमारे गेंदबाज पिछले कुछ दिनों से लगातार इस पर काम कर रहे हैं. हमारे गेंदबाजों को इसमें कुछ सफलता भी मिली है. मैच के दौरान इसके नमूने देखने को मिल सकते हैं.'

Advertisement

इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement