टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा इन दिनों अपनी पत्नी प्रतिमा सिंह के साथ मालदीव में छुट्टियां बिता रहे हैं. ईशांत की पत्नी ने सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली हॉलीडे की तस्वीरों को शेयर किया है. इस तस्वीर में ईशांत और उनकी पत्नी प्रतिमा सिंह एक साथ इंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के साथ प्रतिमा ने लिखा कि मालदीव एक खूबसूरत जगह है. इस तस्वीर के चलते ही ईशांत शर्मा की साली प्रशांती सिंह ने उनकी सरेआम चुटकी ली है.
प्रशांती ने तस्वीर देखते ही अपने जीजाजी के मजे लेने शुरू कर दिए. प्रशांती ने कमेंट में लिखा कि शुक्र है थोड़ी सनलाइट पड़ रही है ईशांत, वरना खोजना पड़ता. तुम दोनों कितने टैन हो चुके हो.
इसके बाद ईशांत ने अपनी साली के इस कमेंट पर लिखा कि लोग काले होने के लिए घंटों मेहनत करते हैं हम तो मजे लेते हुए ही काले हो गए. ईशांत के कमेंट पर प्रशांती ने ईशांत की पोल खोलते हुए लिखा कि जब काला ही होना है तो फिर बॉडी शॉप से ब्यूटी क्रीम क्यों खरीदते हो. साली की इस बात का ईशांत शर्मा कुछ जवाब नहीं दे पाए.
आपको बता दें कि ईशांत शर्मा की शादी पिछले साल ही बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रतिमा सिंह से हुई थी जो वाराणसी की रहने वाली है. तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा इस दिनों सिर्फ भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं.