scorecardresearch
 

ईशांत शर्मा को अपनी गेंदबाजी लेंथ पर काम करना होगा: नेहरा

नेहरा ने कहा कि ईशांत को अपनी नियमितता पर ध्यान देने और शॉर्ट लेंथ की गेंदबाजी में थोड़ा बदलाव करने की जरूरत है.

Advertisement
X
ईशांत शर्मा
ईशांत शर्मा

Advertisement

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय गेंदबाज ईशांत शर्मा को उनकी लेंथ पर काम करने की सलाह दी है. नेहरा ने कहा कि ईशांत को अपनी नियमितता पर ध्यान देने और शॉर्ट लेंथ की गेंदबाजी में थोड़ा बदलाव करने की जरूरत है.

नेहरा ने कहा, 'मैं जानता हूं कि ईशांत बेहद अच्छे गेंदबाज हैं और लंबे प्रारूप के लिए कप्तान की नजर उन पर रहती है, लेकिन उन्हें अधिक रन देने से बचने की जरूरत है. ऐसे में वह जो जानते हैं, उस पर उन्हें अधिक ध्यान देने की जरूरत है.'

इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, 'ईशांत को उनकी लेंथ पर काम करना होगा. मैं जानता हूं कि उनके पास वह लेंथ है, लेकिन वह शॉर्ट है. पिच के अनुसार, बल्लेबाज के अनुसार उन्हें अपनी लेंथ में बदलाव करना होगा. इस बदलाव के तहत ही वह एलिस्टर कुक जैसे बल्लेबाजों का सामना कर सकते हैं.'

Advertisement

कोहली इंग्लिश फैंस के सामने खुद को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज साबित करना चाहेंगे: शास्त्री

ईशांत की प्रशंसा करते हुए नेहरा ने कहा, 'वह अनुभवी खिलाड़ी हैं और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सात टेस्ट मैच खेले हैं. ऐसे में उनका फिट होना भारतीय टीम के लिए लाभदायक होगा. अपनी शारीरिक फिटनेस के कारण ही वह इतने लंबे समय तक खेल सकते हैं.'

नेहरा ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भी चर्चा करते हुए कहा कि उन्हें फिटनेस पर काम करने की जरूरत है. नेहरा ने कहा कि वह ईशांत शर्मा की तरह लगातार आठ से नौ ओवर तक की गेंदबाजी नहीं कर सकते.

भुवी की कमी को पूरा कर सकता है भारतीय पेस अटैक: डेरेन गॉ

नेहरा ने कहा, 'शमी को उनकी फिटनेस पर ध्यान देने की जरूरत है. उनका घुटना ठीक नहीं है. उन्होंने हाल ही में अधिक क्रिकेट नहीं खेला है. कप्तान विराट कोहली को भी शमी पर ध्यान देना होगा. वह ईशांत की तरह नहीं, जो लगातार आठ से नौ ओवर तक गेंदबाजी कर सकें. वह छह से सात ओवर तक गेंदबाजी कर सकते हैं.'

पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, 'अगर शमी फिट हैं, तो निश्चित तौर पर वह बेहतर प्रदर्शन करेंगे. वह अपनी लय में आने के लिए एक टेस्ट मैच खेल सकते हैं, लेकिन उन्हें अधिक से अधिक गेंदबाजी करनी होगी. उन्होंने पिछला टेस्ट मैच छह माह पहले दक्षिण अफ्रीका में खेला था. अभ्यास सत्रों में उन्हें अधिक समय तक गेंदबाजी का प्रयास करना होगा.'

Advertisement

Advertisement
Advertisement