scorecardresearch
 

ईशांत के नहीं होने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगाः सौरव गांगुली

ईशांत शर्मा का वर्ल्ड कप टीम से बाहर होना कई दिग्गज टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका मान रहे हैं लेकिन पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को लगता है कि इस खिलाड़ी के बाहर होने टीम की गेंदबाजी कमजोर नहीं होगी.

Advertisement
X
ईशांत शर्मा (फाइल फोटो)
ईशांत शर्मा (फाइल फोटो)

ईशांत शर्मा का वर्ल्ड कप टीम से बाहर होना कई दिग्गज टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका मान रहे हैं लेकिन पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को लगता है कि इस खिलाड़ी के बाहर होने टीम की गेंदबाजी कमजोर नहीं होगी.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले गांगुली ने कहा, 'एक खिलाड़ी से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा. बाकियों को भी अच्छी गेंदबाजी करनी होगी. ईशांत को बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान चोट लगी थी और वह पांच मैचों की सीरीज का आखिरी मैच नहीं खेल सके थे.' ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि गेंदबाज के लिए फिट होकर वापसी करना बल्लेबाज की तुलना में मुश्किल होता है.

गांगुली ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि ईशांत ने अपनी चोट छिपाई है. जब कोई खिलाड़ी घायल होता है तो उसे रिकवर करने के लिए समय देना होता है. माइकल क्लार्क फिट हो चुके हैं और वह ऐसा इसलिए कर सके क्योंकि वह बल्लेबाज है. अगर वह गेंदबाज होते तो फिट नहीं हो पाते. गेंदबाज और बल्लेबाज में फर्क होता है.'

Advertisement

गांगुली ने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले से पूर्व टीम इंडिया फॉर्म में लौट आएगी. उन्होंने कहा, 'वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे. टूर्नामेंट शुरू तो होने दीजिए. विराट कोहली के बल्लेबाजी क्रम के बारे में उन्होंने कहा, 'टीम प्रबंधन इस पर फैसला लेगा लेकिन उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि विराट कम से कम 40 ओवर खेले.'

गांगुली ने इस बात से इनकार किया कि टीम इंडिया 2011 की तुलना में कम अनुभवी है. उन्होंने कहा, 'नए खिलाड़ी आते हैं और सीनियर चले जाते हैं. खेल में ऐसा ही होता है. इस टीम के पास धोनी और विराट के रूप में काफी अनुभव है. रोहित शर्मा ने भी 120 मैच खेले हैं. जब मैंने पहली बार 1999 में वर्ल्ड कप खेला था तब मेरे पास बमुश्किल 60-70 मैच का अनुभव था. उन्होंने कहा, 'इस टीम के पास अनुभव है. सभी खिलाड़ी 300 मैच तो नहीं खेल सकते. उसके लिये 13-14 साल खेलते रहना होता है.'

इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement