scorecardresearch
 

क्रिकेट से इजरायल का भारतीय कनेक्शन और 8 बातें

इजरायल के क्रिकेटरों के नाम पर गौर फरमाइए. येफेत नगावकर, ऐवैशी सतामकर, अवनर चिरेकर, मोशे चिरेकर, इतमार केहिमकर, येनीव राजपुरकर, शिफिम वासकर, अवनर वासकर. ये नाम इजरायल और भारतीय रंग को अपने में समेटे हुए हैं. खिलाड़ियों के उपनाम बता रहे हैं कि इनके पूर्वज भारत के पश्चिमी तट से इजरायल आए थे. जो हैरतंअगेज तरीके से भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का घर भी है.

Advertisement
X
Hilel Oscar
Hilel Oscar

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिल ह्यूज की मौत क्रिकेट जगत के लिए एक सदमे की तरह थी. विश्व भर में ह्यूज की मौत ने लोगों को शोक से भर दिया. लेकिन ह्यूज के बाउंसर से चोटिल होने की घटना के तीन दिन बाद ही इजरायल के पूर्व क्रिकेटर और अंपायर हिलेल ऑस्कर की भी जबड़े में गेंद लगने से मौत हो गई. इजरायल के ऐशडोड शहर में एक मैच के दौरान बल्लेबाज ने शॉट लगाया, तो गेंद सामने के छोर पर अंपायरिंग कर रहे ऑस्कर के जबड़े में जा लगी.

Advertisement

चोट इतनी जबरदस्त थी कि ऑस्कर वहीं गिर पड़े. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. 55 साल के ऑस्कर इजरायली क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान थे और फिलहाल अंपायरिंग करते थे.

हिलेल की मौत खबर, तो बनी लेकिन उनकी मौत से विश्व पटल पर शोक की कोई लहर पैदा नहीं हुई. भारत में जितना फिल ह्यूज की मौत पर अफसोस जताया गया, शायद हिलेल की मौत पर नहीं. जबकि हिलेल का ताल्लुक भारत से था. हिलेल भारतीय मूल के थे और उनका ताल्लुक महाराष्ट्र से था .

हिलेल की मौत ने पहली बार इजरायल के क्रिकेट की हलचल को भारतीय मीडिया में प्रासंगिक बनाया. इससे पहले शायद ही बहुतों को पता हो कि इजरायल क्रिकेट भी खेलता है. इजरायली क्रिकेट का भारतीय कनेक्शन ऐतिहासिक है. इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने भारतीय क्रिकेट के इतिहास पर लिखी अपनी किताब में भी इसका जिक्र किया है.

Advertisement

इससे पहले कि आगे बढ़े इजरायल के क्रिकेटरों के नाम पर गौर फरमाइए. येफेत नगावकर, ऐवैशी सतामकर, अवनर चिरेकर, मोशे चिरेकर, इतमार केहिमकर, येनीव राजपुरकर, शिफिम वासकर, अवनर वासकर. ये नाम इजरायल और भारतीय रंग को अपने में समेटे हुए हैं. खिलाड़ियों के उपनाम बता रहे हैं कि इनके पूर्वज भारत के पश्चिमी तट से इजरायल आए थे. जो हैरतंअगेज तरीके से भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का घर भी है.

गुहा लिखते हैं, 'मध्य युग की यहूदी बिरादरी के साथ घुलने मिलने के बाद भी शायद उन्होंने अपने भारतीय बिरादरीवालों की तरह अपने मूल गांवों और पेशों को उपनामों की तरह धारण कर लिया है. केहिमकर वास्तव में केहिम के होंगे और राजपुरकर, राजपुर से रहे होंगे और इसी तरह बाकी सब भी होंगे. इनमें से बहुत से 1960-70 के दशक में इजरायल चले गए थे.'

भारत के लोग जहां भी जाते हैं अपने साथ अपनी पहचान को बनाए रखते हैं. प्रवासी भारतीय यहूदी देश में क्रिकेट को आगे बढ़ा रहे हैं. हिलेल ऑस्कर उन्हीं मे से एक थे.

रिवाज और परंपराएं एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को स्थानांतरित होती चली जाती हैं. ये वासकर और नगावकर जो इजरायल में क्रिकेट के नायकों में से एक हैं. उन्हीं वासकरों और नगावकरों के पोते पड़पोते थे जो आधी सदी पहले भारत से इजरायल आ गए थे.

Advertisement

इजरायल की पवित्र भूमि में भी भारत के वंशज अपने हाथों में गेंद और बल्ला थामे हुए मौजूदा क्रिकेट पीढ़ी के तारणहार बन रहे हैं. ये सुनकर लगता है कि इजरायली जमीन का ये टुकड़ा जो कल को विश्व क्रिकेट का मुस्तकबिल भी हो सकता है, अपने अंदर सालों पुरानी हिंदुस्तानी आत्मा को समेटे हुए आगे बढ़ रहा है.

इजरायली क्रिकेट के बारे में 8 बातें
1. इजरायल की क्रिकेट टीम नॉन टेस्ट प्लेयर देशों में 12वें नंबर पर है.
2. भौगोलिक रूप से मध्य पूर्व का हिस्सा होने के बावजूद इजरायल की क्रिकेट यूरोपियन क्रिकेट काउंसिल का हिस्सा है.
3. इजरायल की टीम आईसीसी से एसोसिएट सदस्य के रूप में 1974 में जुड़ी.
4. इजरायल का क्रिकेट से परिचय वैसे तो अंग्रेजों ने कराया, लेकिन 1960 तक क्रिकेट इजरायल में संघर्ष करता रहा. इसके बाद साउथ अफ्रीका और भारतीय महाद्वीप से आने वाले प्रवासियों ने क्रिकेट को आगे बढ़ाया.
5. इजरायल में पहली क्रिकेट लीग का गठन 1966 में हुआ, और 1968 में इजरायल क्रिकेट एसोसिएशन का गठन हुआ. 1974 में आईसीसी की सदस्यता पानी वाली इजरायल को पाकिस्तान का विरोध झेलना पड़ा था.
6. 1979 में इजरायली क्रिकेट टीम ने आईसीसी ट्रॉफी में हिस्सा लिया, लेकिन पहले दौर से आगे नहीं बढ़ सकी. यही हाल 1982 और 86 में भी हुआ.
7. इजरायली क्रिकेट टीम जहां भी खेलने जाती है, विरोध प्रदर्शन साथ साथ चलते हैं. साल 2000 से इजरायल ने यूरोपीय चैंपियनशिप में खेलना शुरू किया. 2006 में टीम को इस टूर्नामेंट के दौरान भारी विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा.
8. 2007 में इजरायल में पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला गया. क्रोएशिया के खिलाफ इस मुकाबले में इजरायल को हार का सामना करना पड़ा, 2009 में क्रोएशिया को हराकर टीम टीम सेंकेड डिवीजन टूर्नामेंटों के लिए क्वालिफाई कर पाई.

Advertisement
Advertisement