ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर फिल ह्यूज की मौत से अभी पूरा क्रिकेट जगत उबरा भी नहीं था कि क्रिकेट के मैदान से एक और बुरी खबर आई है. खबर है कि इजरायल में खेले जा रहे एक मैच के दौरान इस्राइल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और अंतरराष्ट्रीय अंपायर हिलेल ऑस्कर की मौत हो गई.
दर्शकों के मुताबिक 55 वर्षीय ऑस्कर गेंद लगने के बाद मैदान पर ही गिर गए. ऑस्कर को एशेकलोन में ब्राजीलाई मेडिकल सेंटर ले जाया गया लेकिन कल उनकी मौत हो गई. यह घटना एशदोद में स्थानीय मैच के दौरान हुई.
एक खिलाड़ी के मुताबिक अंपायर बॉलिंग साइड में खड़े थे, जहां एक तेज बॉल अचानक उनके चेहरे पर जा लगी. बता दें कि इजरायल में भी क्रिकेट का जबरदस्त क्रेज है. इजरायल के अशदोद शहर में भारतीयों की संख्या भी अच्छी खासी है.