विश्व कप संभावित खिलाड़ियों के कार्यभार प्रबंधन को लेकर आईपीएल (IPL) टीमों को बीसीसीआई से अभी कोई दिशा-निर्देश नहीं मिला है, लेकिन दोनों टूर्नामेंटों के बीच तीन सप्ताह का अंतर होने से यह मसला नहीं उठेगा. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सीईओ वेंकी मैसूर ने मंगलवार को ये बातें कहीं.
केकेआर टीम में कुलदीप यादव और दिनेश कार्तिक हैं, जिनमें से कुलदीप का विश्व कप खेलना लगभग तय है. वेंकी ने कोलकाता में मेयर्स कप से इतर कहा, ‘हमें बीसीसीआई से कोई दिशा-निर्देश नहीं मिला है. टूर्नामेंट काफी पहले खत्म हो रहा है. फाइनल 12 मई को होता है, तो विश्व कप में भारत का पहला मैच 5 जून को होगा. काफी समय है .’
2⃣4⃣th March - The date is set!
🏟 #EdenGardens awaits its #Knights 💜#VivoIPL2019 #IPL2019 #KKRvSRH #KKRHaiTaiyaar #KorboLorboJeetbo pic.twitter.com/P2jfpPYz0q
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) February 19, 2019
IPL-2019 का शेड्यूल जारी, पहले मैच में CSK-RCB होंगे आमने-सामने
इससे पहले राष्ट्रीय चयन समिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद ने कहा था कि 18 खिलाड़ियों के कार्यभार को लेकर बीसीसीआई विभिन्न आईपीएल टीमों के संपर्क में है. आईपीएल 23 मार्च को चेन्नई में शुरू होगा, जबकि विश्व कप 30 मई से 14 जुलाई के बीच चलेगा.
IPL-2019: कौन खिलाड़ी किस टीम से उतरेगा, यहां देखें पूरी लिस्ट
यह पूछने पर कि दिशा निर्देश मिलने पर उनका रुख क्या होगा, मैसूर ने कहा ,‘यह काल्पनिक सवाल है. मुझे नहीं लगता कि यह मसला उठेगा. क्रिकेटरों का मानना है कि नेट अभ्यास की बजाय प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलना बेहतर होता है.’